कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के 90 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) परीक्षा के आयोजन में बड़ा फेरबदल किया गया है. पहले इस परीक्षा को दो फेज में करवाना था, लेकिन दूसरे फेज में तकनीकी गड़बड़झाले के चलते विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब इस परीक्षा को 6 फेज में (cuet 2022 now in 6 phase) आयोजित किया जाना तय किया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जोनल कोऑर्डिनेटर राजस्थान डॉ. प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि CUET UG 2022 में करीब 14 लाख 90 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें शुरुआती 3 फेज में अभी तक 6,31,000 विद्यार्थी परीक्षा दे चुके हैं, जबकि 8,59,000 परीक्षार्थी आगामी 3 फेज में परीक्षा देंगे. डॉ. गौड़ ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए चौथे फेज की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इसमें सभी विद्यार्थियों को उनकी चॉइस के अनुसार ही एग्जामिनेशन सेंटर की सिटी दी गई है.
पढ़ें. CUET राज्यों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं: धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री को पत्र
इसके अलावा करीब 11,000 विद्यार्थियों को उनके ओर से चयन की गई सिटी के बजाए दूसरे शहर में परीक्षा देने जाना होगा. ऐसे विद्यार्थी अभी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो वे छठे फेज में 30 अगस्त को इम्तिहान दे सकते हैं. उन विद्यार्थियों की उनकी चॉइस के अनुसार की एग्जामिनेशन सिटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी उपलब्ध करा देगी.
टेक्निकल एरर के कारण परीक्षा से वंचित विद्यार्थी इस दिन शामिल होंगे
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 7, 8 व 10 अगस्त को फेज 3 में कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन वह परीक्षा नहीं दे पाए. ऐसे में वह पांचवे फेज में परीक्षा दे सकते हैं. इन विद्यार्थियों के लिए 17 अगस्त को एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे. दूसरे फेज की परीक्षा में भी इंटरनेट और सर्वर के चलते काफी समस्या आई थी. ऐसे में 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित होने वाले विद्यार्थियों के टेक्निकल रीजंस से परीक्षा कैंसिल की गई थी. यह विद्यार्थी छठें फेज में 24 से 30 अगस्त तक एग्जाम दे सकते हैं. इनके एडमिट कार्ड भी 20 अगस्त को रिलीज किए जाएंगे.
परीक्षा केंद्र पर लगेगा टेक्निकल मैन पावर
देव शर्मा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी तय किया गया है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड़ पर आयोजित इस परीक्षा में बीते समय कई टेक्निकल व्यवधान आए थे. उनकी लिए अतिरिक्त टेक्निकल मैन पावर के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर लेवल के व्यक्ति को भी सेंटर पर परीक्षा के दौरान लगाया जाएगा. यह सभी टेक्निकल ऑब्जरवेशन हर सेंटर का रखेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कई विद्यार्थियों की शिकायत भी मिली है. इसमें उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उनको समस्या हुई थी और रिएग्जामिनेशन की मांग की थी. इसके कुछ स्टूडेंट्स के अलावा परीक्षा तारीख और सेंटर सिटी बदलवाना चाहते हैं. ऐसे में इन सभी शिकायतों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑडिट टीम काम कर रही है. विद्यार्थी की शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें 30 अगस्त को होने वाली परीक्षा में बैठाया जाएगा.
इस तरह से आयोजित होंगे आगामी फेज
फेज | तारीख | स्टूडेंट (लाखों में) |
चौथा | 17 अगस्त | 3.72 |
पांचवा | 18 अगस्त | 2.01 |
छठा | 20 अगस्त | 2.86 |
इस तरह से आयोजित हुए पूर्व के फेज
फेज | तारीख | स्टूडेंट (लाखों में) |
पहला | 15 जुलाई | 2.49 |
दूसरा | 18 जुलाई | 1.91 |
तीसरा | 20 जुलाई | 1.91 |