ETV Bharat / city

कोटा : सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो की बडी कार्रवाई, बूंदी के पास पकड़ी 12 किलो अफीम, दो गिरफ्तार - कोटा खबर

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बूंदी के पास एक ट्रक से 12 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है.

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा कार्रवाई
सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 11:10 PM IST

कोटा. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने कोटा-जयपुर हाईवे पर बूंदी जिले की सीमा पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक ट्रक को जब्त करते हुए 12 किलो 600 ग्राम अफीम को जब्त किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी कोटा-जयपुर हाईवे के जरिए से की जाएगी. इस पर टीम गठित कर हाईवे पर भेज दी और शक होने पर ट्रक को रुकवाया गया. इसके बाद ट्रक की जांच की गई. ट्रक में पीछे रिफाइंड तेल भरा हुआ था, ऐसे में जांच में पीछे कुछ भी नहीं मिला लेकिन टीम को पुख्ता सूचना होने के चलते उन्होंने केबिन की भी जांच की जहां पर 12 किलो 600 ग्राम अफीम मिली.

पढ़ें- जयपुर : नेशनल हाईवे पर हुई फायरिंग, लूट और मर्डर की वारदातों का खुलासा, 11 गिरफ्तार

इसके बाद अफीम को जब्त कर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया. इनमें चालक नागौर जिले के रोटू गांव निवासी आरोपी रामस्वरूप विश्नोई और खलासी रामेश्वर लाल को गिरफ्तार किया है. विकास जोशी का कहना है कि यह लोग जोधपुर की तरफ ही ऐसा टीम को ले जा रहे थे. आरोपियों ने अफीम कहां से खरीदी इस संबंध में भी इनसे पूछताछ की जाएगी.

कोटा. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने कोटा-जयपुर हाईवे पर बूंदी जिले की सीमा पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने एक ट्रक को जब्त करते हुए 12 किलो 600 ग्राम अफीम को जब्त किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. टीम ने ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी कोटा-जयपुर हाईवे के जरिए से की जाएगी. इस पर टीम गठित कर हाईवे पर भेज दी और शक होने पर ट्रक को रुकवाया गया. इसके बाद ट्रक की जांच की गई. ट्रक में पीछे रिफाइंड तेल भरा हुआ था, ऐसे में जांच में पीछे कुछ भी नहीं मिला लेकिन टीम को पुख्ता सूचना होने के चलते उन्होंने केबिन की भी जांच की जहां पर 12 किलो 600 ग्राम अफीम मिली.

पढ़ें- जयपुर : नेशनल हाईवे पर हुई फायरिंग, लूट और मर्डर की वारदातों का खुलासा, 11 गिरफ्तार

इसके बाद अफीम को जब्त कर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया. इनमें चालक नागौर जिले के रोटू गांव निवासी आरोपी रामस्वरूप विश्नोई और खलासी रामेश्वर लाल को गिरफ्तार किया है. विकास जोशी का कहना है कि यह लोग जोधपुर की तरफ ही ऐसा टीम को ले जा रहे थे. आरोपियों ने अफीम कहां से खरीदी इस संबंध में भी इनसे पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.