कोटा. प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को कोटा में भारतीय जनता पार्टी शहर की तरफ से हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. यह सभी भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हुए, जहां से बतौर रैली यह नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे. जहां पर काफी देर तक इन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया अशोक गहलोत अपनी ही पार्टी के नेताओं की बगावत से परेशान है और सरकार बचाने के लिए ही वह जतन कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी मुद्दा उठाया. जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोटा में स्मार्ट सिटी के तहत काम तो सरकार करवा रही है, लेकिन यह पैसा केंद्र सरकार से स्मार्ट सिटी के तहत जारी हो रहा है. यहां तक कि उन्होंने कहा कि जो जल योजना के तहत पैसा कोटा शहर को मिला था.
जिसमें शहर की जल व्यवस्था सुदृढ़ होनी थी. उसकी 165 करोड़ रुपए की राशि को भी साज-सज्जा में लगा दिया गया है. प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही बड़ी भारी संख्या में पुलिस कलेक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे पर तैनात थी. इस प्रदर्शन के दौरान शहर जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सोलंकी, महामंत्री जगदीश जिंदल, चंद्रशेखर नरवाल, योगेंद्र नंदवाना अलकू, अरविंद सिसोदिया, पूर्व महापौर सुनीता व्यास, विवेक राजवंशी, गोपालराम मंडा, रामबाबू सोनी और सुनील गौतम सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
थाने में भी महिला से बलात्कार, प्रदेश की स्थिति बदतर
भारतीय जनता के पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. साथ ही नेताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने चुनावी वादे भी पूरे नहीं किए हैं. बेरोजगारी भत्ते से लेकर किसानों का कर्जा माफी अभी भी बकाया है. इन सबको ठगा कांग्रेस सरकार ने है. बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का वादा था, लेकिन कोविड-19 के तहत भी बिजली की दरों को बढ़ाया गया है. अब तक तीन बार बिजली की दरें बढ़ाई गई है.
पढ़ेंः फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ और गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, थाने में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इस प्रदेश का शासन कितना निकम्मा है. भ्रष्टाचार का मामला लगातार बढ़ रहा है. कलेक्टर एसपी तक भ्रष्टाचार के मामले में पकड़े गए है. रेती माफिया आए दिन पुलिस और प्रशासन से मुठभेड़ कर रहे हैं और चुनौती देते हैं. आमजन दुखी है और माफिया खुले घूम रहे है.