कोटा. किशोर सागर तालाब के नजदीक स्थित ग्रामीण हाट को हटाकर प्राइवेट बस स्टॉपेज बनाने का विरोध अब शुरू हो गया है. नगर विकास न्यास ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर यहां पर प्राइवेट बस स्टॉपेज बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. इससे कला प्रेमी नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि यह पूरा एरिया कलाकार और कला के लिए ही जाना जाता है. इसके बावजूद यहां पर प्राइवेट बस स्टॉपेज बनाकर प्रदूषण फैलाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, कल से कई नेता रहेंगे दौरे पर
कलाकारों का कहना है कि कला दीर्घा के अलावा यहां पर म्यूजियम प्राची विद्या संस्थान और सीबी गार्डन की है. जहां पर लोग घूमने आते हैं. इन सब को बचाना जरूरी है, यहां पर अनावश्यक कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए. यूआईटी ने ग्रामीण हाट बाजार को तोड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही वहां पर जो लगे हुए पेड़ थे, वह भी हटा दिए गए हैं और अब उस जगह समतल करने का कार्य होगा. जिसके बाद बाउंड्री कराकर यहां पर बस स्टॉप बना दिया जाएगा.
कोटा हेरीटेज सोसायटी के मदन मीणा का कहना है जिस तरह का कल्चर कला दीर्घा और आसपास का है. पूरे शहर में नहीं है. यह पूरा एरिया ग्रीन है, जो संरक्षित किया गया था. अब यहां पर म्यूजियम, प्राच्य विद्या संस्थान, आर्ट गैलरी और सीबी गार्डन है जो कि यहां पर लोग घूमने आते हैं. इस जगह को बचाया जाना चाहिए. यहां पर किसी तरह का कोई बस स्टैंड नहीं बने. साथ ही प्रदूषण और शोर-शराबा नहीं हो. जिससे कला प्रेमियों और इस पूरे इलाके की शांति खत्म हो.
धरोहर परिक्रमा आयोजित होगी
कलाकारों के प्रोटेस्ट में कला दीर्घा को बचाने के लिए अब धरोहर परिक्रमा आयोजित की जा रही है. जिसमें सभी कलाकार प्लास्टिक और प्रिंटेड सामग्री के अलावा हाथों से बनाकर स्लोगन और अलग-अलग तख्तियां लेकर वहां पर पहुंचेंगे. यह धरोहर परिक्रमा रविवार सुबह 7:30 बजे सीबी गार्डन में होगी. जिसके बाद कलाप्रेमी नुक्कड़ नाटक के जरिए भी प्रोटेस्ट करेंगी.