कोटा. जिले में सोमवार को जयपुर गोल्डन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की पूरी दुकान जलकर राख हो गई. स्थानीय की सूचना पर पंहुची अग्निशमन की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं, दुकान में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.
बता दें कि दुकान मालिक को 40 से 50 लाख रुपए का बड़ा नुकसान हुआ है. जिससे दुकानदार मुलजीर अंसारी सदमे में है कि वह कैसे वापस अपना काम धंधा शुरू कर पाएगा. साथ ही आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पढ़ेंः हाल-ए-2019: सियासी रस्साकशी, शह-मात का खूब चला खेल
जानकारी के अनुसार दुकान मालिक घर पर सोया हुआ था. पड़ोसी दुकानदार रतनकुमार ने उसे आग लगने की सूचना दी. उसके बाद वह जब दुकान पर पहुंचा, तब तक दुकान पूरी तरह से खाक हो चुकी थी. दुकान मालिक के मुताबिक 300 से 400 एलईडी टीवी स्क्रीन और 100 से ज्यादा होमथियटर जल गए.
दुकान मालिक ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है. साथ ही बताया कि यह दुकान वसुंधरा कटले में है, समय रहते आग को बुझा दिया गया, नहीं तो कटले की दूसरी दुकानों को भी बड़ा नुकसान हो सकता था.