कोटा. कोटा एसीबी की टीम ने सोमवार को जिला परिषद के रिश्वतखोरी प्रकरण के मामले में फरार चल रहे कनिष्ठ सहायक कमलकांत वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार होते ही आरोपी कमल कांत वैष्णव ने एसीबी की टीम से कहा है कि उन्होंने रिश्वत जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर के लिए ही रिश्वत ली है.
जानकारी के अनुसार हाल ही में एसीबी की टीम ने जिला परिषद में कार्रवाई करते हुए जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर के निजी सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस मामले में दूसरा आरोपी कनिष्ठ सहायक कमलकांत वैष्णव फरार था, जो कि घटना के दिन इटावा मीटिंग में जा रहा था और इटावा के पहले ही वे सरकारी गाड़ी से उतरकर फरार हो गया था.
पढ़ें- कोटा: भूमिगत हुए जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर! ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप
एसीबी की टीम आरोपी कमलकांत वैष्णव को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. ऐसे में सोमवार को एसीबी के निरीक्षक रमेश आर्य और उनकी टीम ने रावतभाटा रोड स्थित एक दुकान पर दबिश देकर कमलकांत वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद कमलकांत वैष्णव ने एसीबी के अधिकारियों से कहा कि यह रिश्वत उसने जिला प्रमुख के लिए ली है.
एसीबी की टीम ने कमलकांत वैष्णव को गिरफ्तार करते हुए एसीबी की नयापुरा सिविल लाइंस स्थित चौकी पर ले आए, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी कमलकांत से पूछताछ की जा रही है कि वह रिश्वत की राशि किसके कहने पर ले रहा था.