कोटा. लॉकडाउन के चलते सभी जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. ऐसे में कोटा शहर में प्रवेश करने वाले नाकों पर मेडिकल कॉलेज और सीएमएचओ ने आने जाने वालों को स्क्रीनिंग करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है, जिससे शहर में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच हो सके. ये सभी शहर में आने जाने वालों की स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हे शहर में प्रवेश देंगे. वहीं उसका पूरा पता नोट किया जाएगा, जिससे उसके घर जा कर जांच की जा सके.
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि, प्रशासन ने नाकें बनाए हैं, जिन पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें तौनात है. उन्होंने कहा कि, लोग घरों में रहकर ही सबसे ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं, यही इस चैन को तोड़ने की सबसे बड़ी चाबी है प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिक भी इस चाबी के माध्यम से इस वायरस की चैन तोड़ने की मदद करें.
पढ़ें- लॉकडाउन: डीजीपी ने राजधानी में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा
मेडिकल कॉलेज में भर्ती अभी तक सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है कई को तो घर भेज दिया है. जो व्यक्ति घर जाने की स्थिति में नहीं है, उसका उपचार करके उसे घर भेजा जाएगा. कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज में मशीन शुरू कर दी गई है, जिससे कि अब संदिग्धों की जांच रिपोर्ट जल्द आएगी.