ETV Bharat / city

NMC: देश के सभी मेडिकल संस्थान जुड़ेंगे 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' से, दिल्ली से रहेगी सीधी नजर - CCTV Installation in medical institutes

देश के सभी मेडिकल संस्थान अब सीधे रूप से नई दिल्ली में स्थापित किए गए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़े (Command and control center) जाएंगे. इसके तहत संस्थानों को सभी कैमरों का लाइव व मेमोरी फीड सेंटर से जोड़ने को कहा गया है. इस संबंध में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

All medical institutes to connect with command and control center new Delhi
देश के सभी मेडिकल संस्थान जुड़ेंगे 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' से, दिल्ली से रहेगी सीधी नजर
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 9:25 PM IST

कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने देश के सभी मेडिकल संस्थानों को नई दिल्ली में स्थापित किए गए 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' दिल्ली से सीधे संपर्क में रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश के सभी मेडिकल संस्थानों यानी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में लगाए गए कैमरों का सीधा संपर्क कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनएमसी) नई दिल्ली से करने को कहा गया (है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस सर्कुलर में सभी कैमरों का लाइव व मेमोरी फीड एनएमसी के बन रहे कमांड एंड कंट्रोल रूम नई दिल्ली से जोड़ने को कहा गया (CCTV live feed to connect with Control center) है. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल संस्थानों के बेहतर संचालन के लिए की जा रही है. इसके अलावा सभी मेडिकल संस्थानों को आधार इनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) व हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि इन दिशानिर्देशों को इंपॉर्टेंट व अर्जेंट मानते हुए तय समय सीमा में इसकी पालना की जाए.

पढ़ें: Special : क्या लागू हो पाएगा सरकारी फीस पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का नियम ? कहीं सस्ती फीस में पढ़ना Students के लिए न बन जाए दूर की कौड़ी

एनएमसी ने 27 जुलाई को ही सभी मेडिकल संस्थानों को निर्देशित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश जारी किए थे. इन मेडिकल संस्थानों के एंट्री गेट से लेकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन एरिया, सभी लेक्चर थियेटर्स, ओपीडी व समस्त लैब में 4000 रिसोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरों लगाने के निर्देश दिए (CCTV Installation in medical institutes) थे. इन मेडिकल संस्थान में 25 से ज्यादा कैमरों की व्यवस्था की जानी है. हालांकि कैमरों की व्यवस्था के पीछे मूल उद्देश्य मेडिकल व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना, रैगिंग, अटेंडेंट के हंगामे रोकना व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हो सकता है.

कोटा. नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने देश के सभी मेडिकल संस्थानों को नई दिल्ली में स्थापित किए गए 'कमांड एंड कंट्रोल सेंटर' दिल्ली से सीधे संपर्क में रहने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश के सभी मेडिकल संस्थानों यानी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में लगाए गए कैमरों का सीधा संपर्क कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (एनएमसी) नई दिल्ली से करने को कहा गया (है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस सर्कुलर में सभी कैमरों का लाइव व मेमोरी फीड एनएमसी के बन रहे कमांड एंड कंट्रोल रूम नई दिल्ली से जोड़ने को कहा गया (CCTV live feed to connect with Control center) है. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल संस्थानों के बेहतर संचालन के लिए की जा रही है. इसके अलावा सभी मेडिकल संस्थानों को आधार इनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (एईबीएएस) व हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम भी लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं.शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि इन दिशानिर्देशों को इंपॉर्टेंट व अर्जेंट मानते हुए तय समय सीमा में इसकी पालना की जाए.

पढ़ें: Special : क्या लागू हो पाएगा सरकारी फीस पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का नियम ? कहीं सस्ती फीस में पढ़ना Students के लिए न बन जाए दूर की कौड़ी

एनएमसी ने 27 जुलाई को ही सभी मेडिकल संस्थानों को निर्देशित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश जारी किए थे. इन मेडिकल संस्थानों के एंट्री गेट से लेकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन एरिया, सभी लेक्चर थियेटर्स, ओपीडी व समस्त लैब में 4000 रिसोल्यूशन के सीसीटीवी कैमरों लगाने के निर्देश दिए (CCTV Installation in medical institutes) थे. इन मेडिकल संस्थान में 25 से ज्यादा कैमरों की व्यवस्था की जानी है. हालांकि कैमरों की व्यवस्था के पीछे मूल उद्देश्य मेडिकल व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना, रैगिंग, अटेंडेंट के हंगामे रोकना व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.