ETV Bharat / city

कोटा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज मामले में अजय माकन ने डोटासरा से मांगी रिपोर्ट

अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोटा में हुए लाठीचार्ज पर भी नाराजगी जताई है और उसकी रिपोर्ट भी तलब कर ली है. हालांकि इस मामले में सरकार ने एक कमेटी बना दी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सरकार होने के बावजूद लाठीचार्ज से संगठन में नाराजगी है.

कोटा में लाठीचार्ज, Lathi charge in kota
अजय माकन ने मांगी गोविंद डोटासरा से रिपोर्ट
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है और सत्ताधारी दल जिसका भी होता है वह जोड़-तोड़ करने में ज्यादा सक्षम होता है. राजधानी जयपुर में जिस तरीके से भाजपा ने अपना बहुमत नहीं होने के बावजूद भी जयपुर हेरिटेज में अपना उप महापौर का प्रत्याशी उतार दिया, ऐसी हिम्मत प्रदेश का सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं दिखा सका.

अजय माकन ने मांगी गोविंद डोटासरा से रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी ने महापौर का प्रत्याशी तो जयपुर ग्रेटर में लगाया, लेकिन महापौर की बुरी हार के चलते उप महापौर पद पर प्रत्याशी उतारने की हिम्मत कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिखाई.

जयपुर ग्रेटर में प्रत्याशी नहीं होने के चलते निर्विरोध ही भाजपा के उप महापौर का चयन हो गया. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्य सचेतक महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की ग्रेटर में कांग्रेस के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है और वैसे भी महापौर के चुनाव के समय भाजपा के पार्षदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोट नहीं दिया. ऐसे में उप महापौर के चयन में भी भाजपा पार्षद अंतरात्मा की आवाज पर वोट नहीं देते ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारा गया.

प्रभारी अजय माकन ने भी मांगी रिपोर्टः

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के लिए जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार यह कहते हुए उतारा कि उनको सत्ताधारी होने के चलते निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिलेगा और भाजपा की महापौर प्रत्याशी से नाराजगी के चलते कुछ भाजपा पार्षद भी क्रॉस वोट कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पढ़ेंः कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर डोटासरा का बयान, कहा- ये पुलिस की विफलता, तुरंत हो कार्रवाई

भाजपा का पार्षद टूटना तो दूर की बात निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस अपने पाले में नहीं ला पाई. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की हुई किरकिरी के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से रिपोर्ट मंगवा ली है.

इसी के साथ अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोटा में हुए लाठीचार्ज पर भी नाराजगी जताई है और उसकी रिपोर्ट भी तलब कर ली है. हालांकि इस मामले में सरकार ने एक कमेटी बना दी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सरकार होने के बावजूद हुए लाठीचार्ज से संगठन में नाराजगी है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है और सत्ताधारी दल जिसका भी होता है वह जोड़-तोड़ करने में ज्यादा सक्षम होता है. राजधानी जयपुर में जिस तरीके से भाजपा ने अपना बहुमत नहीं होने के बावजूद भी जयपुर हेरिटेज में अपना उप महापौर का प्रत्याशी उतार दिया, ऐसी हिम्मत प्रदेश का सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं दिखा सका.

अजय माकन ने मांगी गोविंद डोटासरा से रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी ने महापौर का प्रत्याशी तो जयपुर ग्रेटर में लगाया, लेकिन महापौर की बुरी हार के चलते उप महापौर पद पर प्रत्याशी उतारने की हिम्मत कांग्रेस पार्टी ने नहीं दिखाई.

जयपुर ग्रेटर में प्रत्याशी नहीं होने के चलते निर्विरोध ही भाजपा के उप महापौर का चयन हो गया. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्य सचेतक महेश जोशी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की ग्रेटर में कांग्रेस के पास पर्याप्त बहुमत नहीं है और वैसे भी महापौर के चुनाव के समय भाजपा के पार्षदों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज के आधार पर वोट नहीं दिया. ऐसे में उप महापौर के चयन में भी भाजपा पार्षद अंतरात्मा की आवाज पर वोट नहीं देते ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारा गया.

प्रभारी अजय माकन ने भी मांगी रिपोर्टः

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के लिए जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार यह कहते हुए उतारा कि उनको सत्ताधारी होने के चलते निर्दलीय पार्षदों का समर्थन मिलेगा और भाजपा की महापौर प्रत्याशी से नाराजगी के चलते कुछ भाजपा पार्षद भी क्रॉस वोट कर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पढ़ेंः कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर डोटासरा का बयान, कहा- ये पुलिस की विफलता, तुरंत हो कार्रवाई

भाजपा का पार्षद टूटना तो दूर की बात निर्दलीय पार्षद भी कांग्रेस अपने पाले में नहीं ला पाई. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की हुई किरकिरी के बाद कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से रिपोर्ट मंगवा ली है.

इसी के साथ अजय माकन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कोटा में हुए लाठीचार्ज पर भी नाराजगी जताई है और उसकी रिपोर्ट भी तलब कर ली है. हालांकि इस मामले में सरकार ने एक कमेटी बना दी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सरकार होने के बावजूद हुए लाठीचार्ज से संगठन में नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.