ETV Bharat / city

कृषि विश्वविद्यालय ने जारी किया जेट 2020 का परिणाम, जयपुर का रहा दबदबा

कृषि विश्वविद्यालय ने जेट-2020 का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में पहले स्थान पर जयपुर की मनीषा कुमावत रही, उन्हें 480 में से 429.74 अंक मिले हैं. जेट परीक्षा में पूरे प्रदेश से 23,726 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 4:48 PM IST

Jet 2020 results released,  Jet 2020 exam result
कृषि विश्वविद्यालय

कोटा. राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय ने 29 सितंबर को किया था. जिसका परिणाम कुलपति डॉ. डीसी जोशी और रजिस्ट्रार ममता तिवारी ने शनिवार को जारी किया है. इस परीक्षा के परिणाम में जयपुर जिले का दबदबा रहा है. यूजी कोर्सेज के लिए सभी पांचों टॉपर जयपुर जिले के निवासी हैं.

कृषि विश्वविद्यालय ने किया जारी किया जेट 2020 का परिणाम

रिजल्ट की जानकारी देते हुए जेट परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर कोटा कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेट परीक्षा में पहले स्थान पर जोबनेर जयपुर के पास के एक छोटे से गांव की छात्रा मनीषा कुमावत रही हैं. उन्हें 480 में से 429.74 अंक मिले हैं. जेट परीक्षा में पूरे प्रदेश से 23,726 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसके जरिए बीएससी एग्रीकल्चर के कोर्स में प्रवेश मिलेगा.

  • जेट परीक्षा के टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (480)
मनीषा कुमावत1जोबनेर, जयपुर429.74
राकेश सामोता2हिनोड़ा फुलेरा, जयपुर426.62
किरण कुमावत3जोबनेर, जयपुर421.87
छोटूराम यादव4फुलेरा, जयपुर416.74
विनोद कुमार यादव5झोटवाड़ा, जयपुर414.36

इसी तरह पीजी प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में भीलवाड़ा की नेहा शर्मा ने ओवरऑल टॉप किया है. उन्होंने होमसाइंस के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें 400 में से 281 अंक आए हैं. इसके जरिए एमएससी कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा. साथ ही पीएचडी के लिए बांसवाड़ा की दीपिका कल्याण ने टॉप किया है. उन्हें 400 में से 344 अंक मिले हैं. वह एंटोंमोलॉजी के विषय पर शोध करेंगी. इन सभी विद्यार्थियों को प्रदेश के 6 सरकारी कृषि विश्वविद्यालय, 60 से ज्यादा निजी और सरकारी कृषि कॉलेज और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित एग्रीकल्चर के कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

  • प्री पीजी टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (400)विषय
नेहा शर्मा1भीलवाड़ा281होम साइंस
भावेश चौधरी2झाड़ोल, उदयपुर267फिशरीज
राकेश प्रजापति3जहाजपुर, भीलवाड़ा248एग्रीकल्चर

10 फीसदी से ज्यादा सीटें बढ़ेंगी

कोटा कृषि विश्वविद्यालय में जेट परीक्षा के आयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कृषि कॉलेजों और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा पिछले साल 2019 में आयोजित हुई. जेट परीक्षा के जरिए 5618 नीट यूजी की थी. इसके अलावा पीजी की 283 और पीएचडी में 18 विषयों में 101 सीटें थी. इस वर्ष इन सीटों में 10 फीसदी की वृद्धि राज्य सरकार ने की है. हालांकि, अभी तक सीट मैट्रिक्स जारी नहीं की है. इसके बाद ही काउंसलिंग की तारीखें जारी होगी. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

  • पीएचडी प्रवेश टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (400)विषय
दीपिका कल्याण1बांसवाड़ा344एंटोंमोलॉजी

कोटा. राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय ने 29 सितंबर को किया था. जिसका परिणाम कुलपति डॉ. डीसी जोशी और रजिस्ट्रार ममता तिवारी ने शनिवार को जारी किया है. इस परीक्षा के परिणाम में जयपुर जिले का दबदबा रहा है. यूजी कोर्सेज के लिए सभी पांचों टॉपर जयपुर जिले के निवासी हैं.

कृषि विश्वविद्यालय ने किया जारी किया जेट 2020 का परिणाम

रिजल्ट की जानकारी देते हुए जेट परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर कोटा कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जेट परीक्षा में पहले स्थान पर जोबनेर जयपुर के पास के एक छोटे से गांव की छात्रा मनीषा कुमावत रही हैं. उन्हें 480 में से 429.74 अंक मिले हैं. जेट परीक्षा में पूरे प्रदेश से 23,726 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसके जरिए बीएससी एग्रीकल्चर के कोर्स में प्रवेश मिलेगा.

  • जेट परीक्षा के टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (480)
मनीषा कुमावत1जोबनेर, जयपुर429.74
राकेश सामोता2हिनोड़ा फुलेरा, जयपुर426.62
किरण कुमावत3जोबनेर, जयपुर421.87
छोटूराम यादव4फुलेरा, जयपुर416.74
विनोद कुमार यादव5झोटवाड़ा, जयपुर414.36

इसी तरह पीजी प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में भीलवाड़ा की नेहा शर्मा ने ओवरऑल टॉप किया है. उन्होंने होमसाइंस के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें 400 में से 281 अंक आए हैं. इसके जरिए एमएससी कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा. साथ ही पीएचडी के लिए बांसवाड़ा की दीपिका कल्याण ने टॉप किया है. उन्हें 400 में से 344 अंक मिले हैं. वह एंटोंमोलॉजी के विषय पर शोध करेंगी. इन सभी विद्यार्थियों को प्रदेश के 6 सरकारी कृषि विश्वविद्यालय, 60 से ज्यादा निजी और सरकारी कृषि कॉलेज और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित एग्रीकल्चर के कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

  • प्री पीजी टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (400)विषय
नेहा शर्मा1भीलवाड़ा281होम साइंस
भावेश चौधरी2झाड़ोल, उदयपुर267फिशरीज
राकेश प्रजापति3जहाजपुर, भीलवाड़ा248एग्रीकल्चर

10 फीसदी से ज्यादा सीटें बढ़ेंगी

कोटा कृषि विश्वविद्यालय में जेट परीक्षा के आयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह का कहना है कि कृषि कॉलेजों और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा पिछले साल 2019 में आयोजित हुई. जेट परीक्षा के जरिए 5618 नीट यूजी की थी. इसके अलावा पीजी की 283 और पीएचडी में 18 विषयों में 101 सीटें थी. इस वर्ष इन सीटों में 10 फीसदी की वृद्धि राज्य सरकार ने की है. हालांकि, अभी तक सीट मैट्रिक्स जारी नहीं की है. इसके बाद ही काउंसलिंग की तारीखें जारी होगी. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

  • पीएचडी प्रवेश टॉपर...
नामरैंकनिवासीअंक (400)विषय
दीपिका कल्याण1बांसवाड़ा344एंटोंमोलॉजी
Last Updated : Oct 17, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.