ETV Bharat / city

प्रत्याशियों की मीटिंग के बाद कांग्रेस तय करेगी कोटा मेयर का नाम : त्यागी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोटा शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने दावा किया है कि उत्तर और दक्षिण दोनों जगह कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि पूर्ण मेजॉरिटी के साथ जब कांग्रेस उत्तर में आई है और दक्षिण में भी तगड़ी फाइट उसने की है. उन्होंने कहा कि यह जो वोट मिला है, यह विकास को मिला है.

Kota Municipal Corporation Mayor, Kota Municipal Corporation Election
प्रत्याशियों की मीटिंग के बाद कांग्रेस तय करेगी कोटा मेयर का नाम
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 10:53 PM IST

कोटा. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को उत्तर में पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं दक्षिण नगर निगम में भी व भाजपा के मुकाबला करते हुए बराबरी पर रही है. ऐसे में अब निर्दलीयों के जरिए सत्ता की चाबी दोनों ही दलों को मिल सकती है. कांग्रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है. ऐसे में कोटा के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया और कोटा के स्थानीय विधायक व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को कोटा आएंगे. वह नगर निगम चुनाव में जीते हुए सभी पार्षदों से मुलाकात करेंगे.

प्रत्याशियों की मीटिंग के बाद कांग्रेस तय करेगी कोटा मेयर का नाम

वहीं शाम 5 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उत्तर में जहां पर अपनी पूरी मेजॉरिटी के साथ आई है, लेकिन दक्षिण में भी जब बराबरी पर रही है तो अपना बोर्ड बनाने के पूरे प्रयास कर रही है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पूर्ण मेजॉरिटी के साथ जब कांग्रेस उत्तर में आई है और दक्षिण में भी तगड़ी फाइट उसने की है. रविंद्र त्यागी ने दावा किया है कि उत्तर और दक्षिण दोनों जगह कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. यह जो वोट मिला है, यह विकास को मिला है. जनता समझ चुकी है.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम में दोनों ही राजनीतिक दलों के दावे हुए फेल, निर्दलीय लगाएंगे नैया पार

जिलाध्यक्ष त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं. ये लोग विकास नहीं करते हैं और पिछली बार इनका बोर्ड भी फैल्योर रहा है. इनके जो एमएलए और जितने भी जीते हुए पार्षद हैं, वे कोई काम नहीं कर पाए. कांग्रेस के राज में सरकार होता है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोटा में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. भाजपा के नेता दक्षिण को अपनी बपौती समझते थे, जनता ने उसे ध्वस्त कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है.

कोटा. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को उत्तर में पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं दक्षिण नगर निगम में भी व भाजपा के मुकाबला करते हुए बराबरी पर रही है. ऐसे में अब निर्दलीयों के जरिए सत्ता की चाबी दोनों ही दलों को मिल सकती है. कांग्रेस में पीछे नहीं रहना चाहती है. ऐसे में कोटा के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया और कोटा के स्थानीय विधायक व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को कोटा आएंगे. वह नगर निगम चुनाव में जीते हुए सभी पार्षदों से मुलाकात करेंगे.

प्रत्याशियों की मीटिंग के बाद कांग्रेस तय करेगी कोटा मेयर का नाम

वहीं शाम 5 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उत्तर में जहां पर अपनी पूरी मेजॉरिटी के साथ आई है, लेकिन दक्षिण में भी जब बराबरी पर रही है तो अपना बोर्ड बनाने के पूरे प्रयास कर रही है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि पूर्ण मेजॉरिटी के साथ जब कांग्रेस उत्तर में आई है और दक्षिण में भी तगड़ी फाइट उसने की है. रविंद्र त्यागी ने दावा किया है कि उत्तर और दक्षिण दोनों जगह कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनेगा. यह जो वोट मिला है, यह विकास को मिला है. जनता समझ चुकी है.

पढ़ें- जयपुर हेरिटेज नगर निगम में दोनों ही राजनीतिक दलों के दावे हुए फेल, निर्दलीय लगाएंगे नैया पार

जिलाध्यक्ष त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलते हैं. ये लोग विकास नहीं करते हैं और पिछली बार इनका बोर्ड भी फैल्योर रहा है. इनके जो एमएलए और जितने भी जीते हुए पार्षद हैं, वे कोई काम नहीं कर पाए. कांग्रेस के राज में सरकार होता है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कोटा में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं. भाजपा के नेता दक्षिण को अपनी बपौती समझते थे, जनता ने उसे ध्वस्त कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.