कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के उद्योग नगर थाने में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार मृतक शशि भूमलिया है, जो कि गोविंद नगर इलाके के सूर्य नगर में रहता है. साथ ही शराब पीने का आदी भी वह है.
शशि आज भी शराब के नशे में ही था. आज उसके पड़ोसियों से ही उसका विवाद हो गया था. इसमें शशि ने अपने पड़ोसियों को भला बुरा कहा और गाली-गलौज उनके साथ शुरू कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसके साथ लात और घूंसों से मारपीट कर दी. जिसके बाद वह घर पर आकर सो गया था. कुछ देर बाद ही उसकी इस मारपीट के चलते मौत हो गई. हालांकि, उसके परिजनों को इस संबंध में जानकारी नहीं मिली.
पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : ACB ने 1 लाख 45 हजार की रिश्वत लेते रूपनगढ़ SHO को रंगे हाथ दबोचा
जब उसकी पत्नी रीना ने कुछ देर बाद उसे जगाया, तब सामने आया कि वह कुछ बोल नहीं रहा है और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा पड़ोसियों पर दर्ज कर लिया है, साथ ही पड़ताल शुरू कर दी है.