ETV Bharat / city

JEE Advanced का admit card जारी, SMS से मिलेगा रिपोर्टिंग टाइम - कोटा न्यूज

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. प्रवेश पत्रों के साथ कोविड -19 की गाइडलाइनें भी जारी कर दी गई हैं.

jee advanced 2020,  jee advanced admit card
JEE Advanced का admit card जारी
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:34 AM IST

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 27 सितम्बर को देश के 212 परीक्षा शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्रों के साथ कोविड -19 की गाइडलाइनें भी जारी कर दी गई हैं.

कोटा के करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार इस साल 4 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है. पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड व सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया है. इस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में विद्यार्थी से कोविड-19 संबंधित जानकारियां मांगी गई है, जिसे भरकर विद्यार्थी को स्वयं व अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे. इनको जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा.

रिर्पोटिंग टाइम सभी विद्यार्थियों को परीक्षा चालू होने से पहले एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा. जिससे विद्यार्थी अपने दिए गए अलग-अलग रिर्पोटिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जा सके. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट व पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लेब आवंटित कर दी जाएगी.

पढ़ें: सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई नागौर में सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग

विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा. जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर उल्लेखित होंगे. विद्यार्थियों को पेन व पेंसिल ले जाने होंगे. साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा. परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही विद्यार्थियों को रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है.

विद्यार्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों को जूतों के स्थान पर चप्पल और सैंडल पहन कर आने को कहा गया है. विद्यार्थियों की साधारण घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों में कम से कम 6 फीट का फासला रह सकें. साथ ही प्रत्येक परीक्षा चालू होने से पहले और बाद में विद्यार्थियों के बैठने के स्थान जैसे कंप्यूटर, कीबोर्ड, मॉनिटर, माउस, वेबकैम, टेबल एवं कुर्सी सभी को सैेनिटाइज किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट बटन, सीढ़ियों की रेलिंग इत्यादि सभी स्थानों को भी पेपर चालू होने से पहले और उपरांत सैेनिटाइज किया जाएगा. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग जगह पर सेनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा चालू होने से पहले एवं परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाः केन्द्रो के अंदर एवं बाहर भेजा जाएगा.

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 27 सितम्बर को देश के 212 परीक्षा शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्रों के साथ कोविड -19 की गाइडलाइनें भी जारी कर दी गई हैं.

कोटा के करियर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार इस साल 4 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है. पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड व सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया है. इस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में विद्यार्थी से कोविड-19 संबंधित जानकारियां मांगी गई है, जिसे भरकर विद्यार्थी को स्वयं व अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे. इनको जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा.

रिर्पोटिंग टाइम सभी विद्यार्थियों को परीक्षा चालू होने से पहले एसएमएस के माध्यम से बताया जाएगा. जिससे विद्यार्थी अपने दिए गए अलग-अलग रिर्पोटिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जा सके. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट व पैन कार्ड अपने साथ लेकर जाने होंगे. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लेब आवंटित कर दी जाएगी.

पढ़ें: सांसद बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई नागौर में सेना भर्ती रैली को यथावत रखने की मांग

विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा. जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस रोल नंबर उल्लेखित होंगे. विद्यार्थियों को पेन व पेंसिल ले जाने होंगे. साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा. परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी सैनिटाइजर की बोतल एवं पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही विद्यार्थियों को रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है.

विद्यार्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों को जूतों के स्थान पर चप्पल और सैंडल पहन कर आने को कहा गया है. विद्यार्थियों की साधारण घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. जिससे विद्यार्थियों में कम से कम 6 फीट का फासला रह सकें. साथ ही प्रत्येक परीक्षा चालू होने से पहले और बाद में विद्यार्थियों के बैठने के स्थान जैसे कंप्यूटर, कीबोर्ड, मॉनिटर, माउस, वेबकैम, टेबल एवं कुर्सी सभी को सैेनिटाइज किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट बटन, सीढ़ियों की रेलिंग इत्यादि सभी स्थानों को भी पेपर चालू होने से पहले और उपरांत सैेनिटाइज किया जाएगा. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग जगह पर सेनिटाइजर उपलब्ध रहेंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा चालू होने से पहले एवं परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षकों की उपस्थिति में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाः केन्द्रो के अंदर एवं बाहर भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.