कोटा. बेंगलुरु स्थित आईआईएससी के बैचलर ऑफ रिसर्च कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस का परिणाम अपडेट करना आवश्यक है. इन विद्यार्थियों को 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे के पहले अपना परिणाम आईआईएससी बेंगलुरु के ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल पर अपडेट करना होगा.
यह सूचना आईएईसी बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई एडवांस्ड 2021 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद फ्लैश की जा रही है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलुरु के बैचलर ऑफ रिसर्च कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस का परिणाम अपडेट करना आवश्यक है.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर जेईई एडवांस्ड 2021 का रोल नंबर व ऑल इंडिया रैंक अपडेट करनी होगी. स्टूडेंट्स को हिदायत दी गई है की वे सिर्फ ऑल इंडिया रैंक की अपडेट करें, कैटेगरी रैंक की जानकारी नहीं दें. रिसर्च के मामले में देश की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी आईआईएससी बेंगलुरु के रिसर्च पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई मेन व एडवांस्ड, नीट यूजी व केवीपीवाय के परीक्षा परिणामों के आधार पर दिया जाता है.
पढ़ें- रीट पेपर लीक मामले में दायर पीआईएल पर सुनवाई सोमवार को
नीट यूजी 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद आईआईएससी बेंगलुरु के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर चुके विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी अपडेट कर एडमिशन काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे.