कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई सेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही कई इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है. देश के कई बड़े (List of Indian Engineering Institutes) इंजीनियरिंग कॉलेज ऐसे हैं, जिनके परीक्षा के बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर ही दिए जाते हैं.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश के कई बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जहां बोर्ड प्राप्तांकों के आधार पर कुछ प्रतिशत सीटों पर प्रवेश देते हैं. इन सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में वे विद्यार्थी जो जेईई-मेन में बेहतर नहीं कर पाए हैं और उन्होंने बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, वे इन कॉलेजों में आवेदन कर इंजीनियरिंग में कॅरियर की तरफ बढ़ सकते हैं. आहूजा ने बताया कि थापर पटियाला, जेपी नोएडा, यूपीईएस यूनिवर्सिटी देहरादून सहित देश के अन्य कई कॉलेजों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिनमें 12वीं बोर्ड के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है.
विद्यार्थियों को विभिन्न संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर उनकी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेनी चाहिए. शिवनादर नोएडा, बेनट नोएडा, एलपीयू, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के संस्थानों की वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए. जेईई मेन के आधार पर कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थान पीछे की पर्सेन्टाइल पर भी प्रवेश देते हैं. ऐसे विद्यार्थी जिनका एनटीए स्कोर के आधार पर एनआईटी व ट्रिपलआईटी में प्रवेश संभव नहीं लग रहा है, उन्हें जेईई-मेन के आधार पर एलएनएमआईटी जयपुर, निरमा अहमदाबाद, धीरूभाई अंबानी अहमदाबाद, केआईआईटी पुणे, ट्रिपलआईटी बैंगलुरू, जेपी नोएडा संस्थानों के लिए आवेदन करना चाहिए. इन सभी संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि अगस्त के दूसरे तीसरे सप्ताह तक है.
ट्रिपल आईटी हैदराबाद में प्रवेश परीक्षा हुई शुरू, 1 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन : ट्रिपलआईटी हैदराबाद की आवेदन प्रक्रिया (Triple IT Hyderabad Admission Criteria) शुरू कर दी गई है. आईआईटी के बाद ट्रिपलआईटी हैदराबाद को अच्छा माना जाता है. इस संस्थान में प्रवेश के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते सालों में जेईई मेन की 99.9 पर्सेन्टाइल पर कम्प्यूटर साइंस व 99.7 पर्सेन्टाइल पर इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन ब्रांच की कटऑफ रही है.
पढ़ें : NMC Orders for CCTV देश के सभी मेडिकल संस्थानों में लगेंगे सीसीटीवी, NMC ने दिए निर्देश
अमित आहूजा ने बताया कि ट्रिपलआईटी हैदराबाद में जेईई मेन के एनटीए स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. जेईई मेन के दोनों अटेम्प्ट देने के बाद अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 1 सितम्बर रखी गई है. कम्प्यूटर साइंस की 100 व इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन की 70 सीट्स हैं, जिनमें से 127 सीटें कॉमन पूल व 43 सीटें डायवर्सिटी पूल से आवंटित की जाएंगी. कॉमन पूल की सभी सीटें छात्र व छात्राओं को जेईई मेन के आधार व डायवर्सिटी पूल में केवल छात्राओं को आवंटित की जाएगी.