कोटा. शहर में अवैध मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले बदमाशों की धरकपड़ के अभियान के तहत कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया और इसमें काम में ली गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.
कुन्हाड़ी थाने के थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि बुधावर को बालिता रोड नहर के पास कुन्हाड़ी पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान आरोपी रामचरत मीणा को मोटरसाइकिल के बैग में एक किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि बालिता रोड नहर के पास वाहनों की आकस्मिक चेकिंग आरम्भ की. इसी दौरान बालिता की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया, जिसको रूकवाना चाहा तो मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाकर ले जाने लगा, जिसका सरकारी जीप से पीछा कर बमुश्किल रोका गया.
यह भी पढ़ें- सीकर में जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 युवकों सहित 4 बकरों की मौत
पुलिस ने जब नाम पता पूछा, तो व्यक्ति ने घबराते हुए अपना नाम रामचरत मीणा पत्र देवकरण जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी ग्राम मेहराणा का होना बताया, जिससे मोटरसाइकिल के बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो घबराते हुए बैग में कपडे़ होना बताया. व्यक्ति संदिग्ध होने से मोटरसाइकिल के बैग की तलाशी ली तो उसमे एक पॉलिथीन की थैली मिली. थैली को खोलकर चेक किया गया, तो थैली के अंदर एक किलो 500 ग्राम गांजा मिला.