कोटा. शहर की चंबल नदी की पुलिया पर हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे (Accident On Chambal Bridge Kota) हैं. आज फिर एक हादसा चंबल नदी की पुलिया पर हुआ. जिसमें ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड ही ट्रैक्टर को दौड़ता हुआ कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ ले जा रहा था, इसी दौरान सामने से दूसरा वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ से रेलिंग से टकराया, फिर ट्रॉली से अलग होता हुआ 40 फीट ऊंचाई से नीचे सरकारी स्कूल परिसर में गिर (Tractor Trolley fell Down from 40 feet) गया. जबकि ट्रॉली रेलिंग पर ही अटकने से पुलिया पर ही रह गई. ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर के साथ ही नीचे गिरने से गंभीर घायल हो गया. गनीमत रही कि अभी बच्चों के लिए स्कूल चालू नहीं है साथ ही रविवार की छुट्टी होने से टीचर और स्टाफ भी वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना के बाद में मौका स्थल से गुजर रहे राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी के किनारे कुन्हाड़ी की तरफ कब्रिस्तान के पास स्थित पीर बाबा की मजार सरकारी स्कूल पर गिरा है. घटना के करीब 9:20 के आसपास की है. जिस समय नीचे से गुजर रहे व्यक्ति ने ट्रैक्टर को गिरते हुए नहीं देखा. जिस जगह पर ट्रैक्टर गिरा, वहां भी ऊंची बाउंड्री है. ऐसे में सड़क से भी यह नहीं दिख रहा था. हालांकि जब पुलिया के ऊपर भीड़ हुई, तब उन्होंने नीचे से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी दी. इसमें करीब 10 मिनट का समय लग गया.
इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई (Accident On Chambal Bridge Kota). साथ ही ट्रैक्टर चालक को बाउंड्री से बाहर 10 से 12 मिनट बाद निकाला. साथ ही उसे ऑटो के जरिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर चालक की हालत काफी गंभीर है उसके हाथ पैरों में फैक्चर और कई जगह चोट लगी है. दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक 26 साल का ओमप्रकाश (पुत्र अमराराम गुर्जर) बताया जा रहा है जो कोटा शहर के आवंली रोजड़ी का रहने वाला है.
बीते कुछ महीनों में ही चंबल की पुलिया पर बारात की कार नदी में गिर गई थी, जिसके चलते दूल्हे सहित 9 जनों की मौत हो गई थी. इसके अलावा चंबल की पुलिया पर सही करीब 50 फीट ऊंचाई से नीचे ट्रक गिर गया था. इसी तरह से एक ट्रक ने रेलिंग को भी तोड़ते हुए नीचे लटक गया था.