ETV Bharat / city

Accident In Kota: चंबल की पुलिया पर फिर हुआ हादसा, ट्रॉली छोड़ रेलिंग तोड़ ट्रैक्टर 40 फीट ऊंचाई से गिरा...चालक की हालत गंभीर - rajasthan hindi news

चंबल नदी की पुलिया पर रॉन्ग साइड कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया पर अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ से रेलिंग से टकराया, फिर ट्रॉली से अलग होता हुआ 40 फीट ऊंचाई से नीचे सरकारी स्कूल परिसर में गिर गया. जबकि ट्रॉली रेलिंग पर ही अटकने से पुलिया पर ही रह गई. ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर के साथ ही नीचे गिरने से गंभीर घायल हो (Accident On Chambal Bridge Kota ) गया.

Accident In Kota
हादसे का 10 मिनट बाद चला पता
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 12:19 PM IST

कोटा. शहर की चंबल नदी की पुलिया पर हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे (Accident On Chambal Bridge Kota) हैं. आज फिर एक हादसा चंबल नदी की पुलिया पर हुआ. जिसमें ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड ही ट्रैक्टर को दौड़ता हुआ कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ ले जा रहा था, इसी दौरान सामने से दूसरा वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ से रेलिंग से टकराया, फिर ट्रॉली से अलग होता हुआ 40 फीट ऊंचाई से नीचे सरकारी स्कूल परिसर में गिर (Tractor Trolley fell Down from 40 feet) गया. जबकि ट्रॉली रेलिंग पर ही अटकने से पुलिया पर ही रह गई. ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर के साथ ही नीचे गिरने से गंभीर घायल हो गया. गनीमत रही कि अभी बच्चों के लिए स्कूल चालू नहीं है साथ ही रविवार की छुट्टी होने से टीचर और स्टाफ भी वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना के बाद में मौका स्थल से गुजर रहे राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी के किनारे कुन्हाड़ी की तरफ कब्रिस्तान के पास स्थित पीर बाबा की मजार सरकारी स्कूल पर गिरा है. घटना के करीब 9:20 के आसपास की है. जिस समय नीचे से गुजर रहे व्यक्ति ने ट्रैक्टर को गिरते हुए नहीं देखा. जिस जगह पर ट्रैक्टर गिरा, वहां भी ऊंची बाउंड्री है. ऐसे में सड़क से भी यह नहीं दिख रहा था. हालांकि जब पुलिया के ऊपर भीड़ हुई, तब उन्होंने नीचे से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी दी. इसमें करीब 10 मिनट का समय लग गया.

Accident In Kota
रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरा ट्रैक्टर

इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई (Accident On Chambal Bridge Kota). साथ ही ट्रैक्टर चालक को बाउंड्री से बाहर 10 से 12 मिनट बाद निकाला. साथ ही उसे ऑटो के जरिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर चालक की हालत काफी गंभीर है उसके हाथ पैरों में फैक्चर और कई जगह चोट लगी है. दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक 26 साल का ओमप्रकाश (पुत्र अमराराम गुर्जर) बताया जा रहा है जो कोटा शहर के आवंली रोजड़ी का रहने वाला है.

पढ़ें-कोटा चम्बल हादसा: देर रात तक घर पर किया डांस, फिर दूल्हे समेत 9 लोग गाड़ी में सवार होकर बारात के लिए निकले...और हो गया हादसा

ये भी पढ़ें- कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे की मौत...मरने वालों में दूल्हे का भाई और जीजा भी शामिल

बीते कुछ महीनों में ही चंबल की पुलिया पर बारात की कार नदी में गिर गई थी, जिसके चलते दूल्हे सहित 9 जनों की मौत हो गई थी. इसके अलावा चंबल की पुलिया पर सही करीब 50 फीट ऊंचाई से नीचे ट्रक गिर गया था. इसी तरह से एक ट्रक ने रेलिंग को भी तोड़ते हुए नीचे लटक गया था.

कोटा. शहर की चंबल नदी की पुलिया पर हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे (Accident On Chambal Bridge Kota) हैं. आज फिर एक हादसा चंबल नदी की पुलिया पर हुआ. जिसमें ट्रैक्टर चालक रॉन्ग साइड ही ट्रैक्टर को दौड़ता हुआ कुन्हाड़ी से नयापुरा की तरफ ले जा रहा था, इसी दौरान सामने से दूसरा वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ से रेलिंग से टकराया, फिर ट्रॉली से अलग होता हुआ 40 फीट ऊंचाई से नीचे सरकारी स्कूल परिसर में गिर (Tractor Trolley fell Down from 40 feet) गया. जबकि ट्रॉली रेलिंग पर ही अटकने से पुलिया पर ही रह गई. ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर के साथ ही नीचे गिरने से गंभीर घायल हो गया. गनीमत रही कि अभी बच्चों के लिए स्कूल चालू नहीं है साथ ही रविवार की छुट्टी होने से टीचर और स्टाफ भी वहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना के बाद में मौका स्थल से गुजर रहे राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चंबल नदी के किनारे कुन्हाड़ी की तरफ कब्रिस्तान के पास स्थित पीर बाबा की मजार सरकारी स्कूल पर गिरा है. घटना के करीब 9:20 के आसपास की है. जिस समय नीचे से गुजर रहे व्यक्ति ने ट्रैक्टर को गिरते हुए नहीं देखा. जिस जगह पर ट्रैक्टर गिरा, वहां भी ऊंची बाउंड्री है. ऐसे में सड़क से भी यह नहीं दिख रहा था. हालांकि जब पुलिया के ऊपर भीड़ हुई, तब उन्होंने नीचे से गुजर रहे लोगों को इसकी जानकारी दी. इसमें करीब 10 मिनट का समय लग गया.

Accident In Kota
रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरा ट्रैक्टर

इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गई (Accident On Chambal Bridge Kota). साथ ही ट्रैक्टर चालक को बाउंड्री से बाहर 10 से 12 मिनट बाद निकाला. साथ ही उसे ऑटो के जरिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया. ट्रैक्टर चालक की हालत काफी गंभीर है उसके हाथ पैरों में फैक्चर और कई जगह चोट लगी है. दुर्घटना में घायल ट्रैक्टर चालक 26 साल का ओमप्रकाश (पुत्र अमराराम गुर्जर) बताया जा रहा है जो कोटा शहर के आवंली रोजड़ी का रहने वाला है.

पढ़ें-कोटा चम्बल हादसा: देर रात तक घर पर किया डांस, फिर दूल्हे समेत 9 लोग गाड़ी में सवार होकर बारात के लिए निकले...और हो गया हादसा

ये भी पढ़ें- कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे की मौत...मरने वालों में दूल्हे का भाई और जीजा भी शामिल

बीते कुछ महीनों में ही चंबल की पुलिया पर बारात की कार नदी में गिर गई थी, जिसके चलते दूल्हे सहित 9 जनों की मौत हो गई थी. इसके अलावा चंबल की पुलिया पर सही करीब 50 फीट ऊंचाई से नीचे ट्रक गिर गया था. इसी तरह से एक ट्रक ने रेलिंग को भी तोड़ते हुए नीचे लटक गया था.

Last Updated : Jun 26, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.