कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में गुरुवार को फोरलेन हाईवे पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक एक भीषण दुर्घटना हो गई. जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली और कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई. घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली के भी परखच्चे उड़ गए. यहां तक की कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. साथ ही इस घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार चार जने घायल हो गए हैं. जिनमें एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए कुन्हाड़ी थाना पुलिस में भर्ती करवाया है. जिनका उपचार गंभीर स्थिति में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार भामाशाह मंडी के नजदीक पत्थर खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली वापस हैंगिंग ब्रिज की तरफ से नांता क्रेशर बस्ती की तरफ जा रही थी. इसमें चालक सहित चार जने सवार थे. इसके साथ ही बूंदी की तरफ से कार चालक तालेड़ा निवासी पृथ्वीराज गुर्जर और एक अन्य सवार हैंगिंग ब्रिज की तरफ आ रहा था. इसी दौरान हैंगिंग ब्रिज के पहले आमने-सामने की भिड़ंत ट्रैक्टर ट्रॉली और कार में हो गई. इसमें कार के भी परखच्चे उड़ गए. इसके अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क पर ही अलग-अलग कई हिस्सों में बट गई. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार रामगोपाल, बलराम, सीकर लाल और फूलचंद घायल हो गए. वही कार सवार पृथ्वीराज गुर्जर को भी हल्की चोटें लगी है.
पढ़ें- Fuel Price Hike: 3 दिन में पेट्रोल पर 59 पैसे और डीजल पर 72 पैसे की बढ़ोतरी
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को पुलिस जीप और नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के जरिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर चारों ट्रैक्टर ट्रॉली सवारों का उपचार चल रहा है. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे की एक लेन पर यातायात प्रभावित हो गया और वाहनों की कतारें लग गई. बाद में दुर्घटना ग्रसित वाहनों को सड़क से हटाया गया है. जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो पाया है.