कोटा. भामाशाह कृषि उपज मंडी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा (Accident in Kota) हो गया. हादसे में मंडी के एक मुनीम की मौत हो गई. मंडी में एक ट्रक ने पैदल गुजर रहे मुनीम चेतन नागर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- Udaipur: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी स्कूटी, दो युवतियों की मौत
हादसे के बाद लोगों ने मंडी में हंगामा शुरू कर दिया और मुनीम के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. साथ ही शव को उठाने नहीं दिया. घटना के बाद पुलिस (Kota Police) मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन, मौके पर मौजूद स्थानीय मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.
अनंतपुरा थाने के एएसआई रघुराज सिंह का कहना है कि हादसा मंडी गेट से थोड़ा आगे चलकर कृषि उपज मंडी के कार्यालय के बाहर हुआ है. मृतक की उम्र करीब 30 से 32 साल बताई जा रही है. मुनीम के सहयोगी उसके परिजनों के लिए 11 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
तीन दिन की छुट्टी के बाद आज खुली है मंडी
बता दें, भामाशाह कृषि उपज मंडी में जिंसों की भारी आवक हो रही है. बीते दिनों मौसम खराब रहने की चेतावनी और भारी आवक से मंडी में जिंसों का उठाव नहीं होने के चलते प्रशासन ने दो दिन की छुट्टी की थी. इसके बाद रविवार की छुट्टी भी आ गई थी, ऐसे में 3 दिन बाद मंडी खुली है. किसानों को जिंस लेकर रविवार देर रात 11:00 बजे से ही एंट्री दी गई है. आज मंडी में बोली शुरू हुई है, इसके पहले ही यह हादसा हो गया है.