ETV Bharat / city

एसीबी ने खनन विभाग के फोरमैन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी - Kota ACB News

कोटा एसीबी ने गुरुवार को खान विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. बता दें कि आरोपी फोरमैन ने लीज की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी.

कोटा एसीबी न्यूज, Kota ACB News
कोटा खान विभाग
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 7:17 PM IST

कोटा. जिले के खनन विभाग में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार दोषी अधिकारियों को पकड़ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को एसीबी ने राजसमंद के आमेट एरिया के खान विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.

फोरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार मामला खान विभाग के राजसमंद जिले के आमेट के माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ से जुड़ा है, जिनको एसीबी ने बिजोलिया से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसी एरिया में खनन विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

मामले को लेकर कोटा एसीबी को परिवादी श्रवणलाल ने शिकायत दी थी कि उसकी लीज को वह ग्रेनाइट लीज में कन्वर्ट करवाने के लिए खान विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे गोपाल बछ और फोरमैन दीपक जोरा 4 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिसपर कोटा एसीबी ने 30 अक्टूबर को माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मौके पर दीपक जोरा नहीं होने की वजह से बच निकला था, लेकिन सत्यापन के दौरान एसीबी के पास दीपक जोरा की ओर से भी रिश्वत राशि की मांग के पुख्ता प्रमाण थे.

पढ़ें- सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ ACB दर्ज करेगी मुकदमा, 7 माह पहले पकड़ा था 10 लाख रुपए के साथ

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी फोरमैन ने परिवादी श्रवणलाल की लीज की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी. उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2019 को इसका सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपए आरोपी दीपक जोरा ने मांगे थे. चंद्रशील कुमार ने बताया कि माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को ट्रेप करने के बाद दीपक जोरा सतर्क हो गया और वह बच गया. मांग का सत्यापन होने के कारण दीपक जोरा के खिलाफ प्रकरण को पंजीबद्ध कर लिया है.

कोटा. जिले के खनन विभाग में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार दोषी अधिकारियों को पकड़ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को एसीबी ने राजसमंद के आमेट एरिया के खान विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.

फोरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार मामला खान विभाग के राजसमंद जिले के आमेट के माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ से जुड़ा है, जिनको एसीबी ने बिजोलिया से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसी एरिया में खनन विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

मामले को लेकर कोटा एसीबी को परिवादी श्रवणलाल ने शिकायत दी थी कि उसकी लीज को वह ग्रेनाइट लीज में कन्वर्ट करवाने के लिए खान विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे गोपाल बछ और फोरमैन दीपक जोरा 4 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिसपर कोटा एसीबी ने 30 अक्टूबर को माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मौके पर दीपक जोरा नहीं होने की वजह से बच निकला था, लेकिन सत्यापन के दौरान एसीबी के पास दीपक जोरा की ओर से भी रिश्वत राशि की मांग के पुख्ता प्रमाण थे.

पढ़ें- सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ ACB दर्ज करेगी मुकदमा, 7 माह पहले पकड़ा था 10 लाख रुपए के साथ

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी फोरमैन ने परिवादी श्रवणलाल की लीज की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी. उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2019 को इसका सत्यापन कराया. सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपए आरोपी दीपक जोरा ने मांगे थे. चंद्रशील कुमार ने बताया कि माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को ट्रेप करने के बाद दीपक जोरा सतर्क हो गया और वह बच गया. मांग का सत्यापन होने के कारण दीपक जोरा के खिलाफ प्रकरण को पंजीबद्ध कर लिया है.

Intro:आरोपी फोरमैन ने परिवादी श्रवणलाल की लीज की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी. एसीबी ने 10 अक्टूबर 2019 को इसका सत्यापन कराया था. सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपए आरोपी दीपक जोरा ने मांगे थे. एसीबी ने ट्रैप प्लान कर लिया था, लेकिन माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को ट्रैप करने के बाद दीपक जोरा सतर्क हो गया और ट्रैप नहीं हो पाया था.


Body:कोटा.
खान विभाग में लगातार भ्रष्टाचार के नए नए मामले सामने आ रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार दोषी अधिकारियों को पकड़ रही है. इसी क्रम में आज फिर एसीबी ने खान विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. मामले के तार खान विभाग के राजसमंद जिले के आमेट के माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ से जुड़े हैं. जिनको एसीबी ने बिजोलिया से 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. इसी एरिया में खनन विभाग के फोरमैन दीपक जोरा के खिलाफ दर्ज हुए प्रकरण में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
मामले में कोटा एसीबी को परिवादी श्रवणलाल ने शिकायत दी थी कि उसकी लीज को व ग्रेनाइट लीज में कन्वर्ट करवाने के लिए खान विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसे गोपाल बछ और फोरमैन दीपक जोरा 4 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. जिस पर जाल बिछाते हुए 30 अक्टूबर को कोटा एसीबी ने माइनिंग इंजीनियर गोपाल बच्चे को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें दीपक जोरा मौके पर ना होने की वजह से बच निकला था, लेकिन सत्यापन के दौरान एसीबी के पास दीपक जोरा द्वारा रिश्वत की राशि की मांग के पुख्ता प्रमाण थे.


Conclusion:एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार का कहना है कि आरोपी फोरमैन ने परिवादी श्रवणलाल की लीज की सर्वे रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी. हमने 10 अक्टूबर 2019 को इसका सत्यापन कराया था. सत्यापन के दौरान 25 हजार रुपए आरोपी दीपक जोरा ने मांगे थे. हमने इसका ट्रैप प्लान कर लिया था, लेकिन माइनिंग इंजीनियर गोपाल बछ को ट्रैप करने के बाद दीपक जोरा सतर्क हो गया और हम इसका ट्रैप नहीं कर पाए. मांग का सत्यापन होने के चलते इसके खिलाफ प्रकरण को पंजीबद्ध कर लिया है.



बाइट का क्रम
बाइट-- ठाकुर चंद्रशील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी कोटा
बाइट-- ठाकुर चंद्रशील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी कोटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.