कोटा. जिले के कैथून कस्बे के खेड़ा रसूलपुर में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में पड़े स्क्रैप में रविवार रात को आग लग गई. सूचना पर नगर निगम के अग्निशमन विभाग से तीन दमकलें मौके पर पहुंची. आग इतनी विकराल थी कि आस पास के इलाके में धुंआ फैल गया. वहीं आग बुझाते समय एक फायर मैन झुलस गया. जिसको कैथून के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि मामूली चोटें आने पर उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसूलपुर में स्थित गत्ता फैक्ट्री श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज के मालिक दिनेश कुमार सुमन की फैक्ट्री के बाहर परिसर में पड़े स्क्रैप में आग लग गई. आग काफी विकराल थी. जिस पर नगर निगम के अग्निशमन विभाग से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं आग की स्थिति देख दो दमकलें और बुलाई गईं.
उन्होंने बताया कि मौके पर फायर मैन आग बुझाने में मश्क्कत कर रहे थे, जिसमें एक फायर मैन रामचरण नामा झुलस गया, जिसको तुरंत कैथून कस्बे में स्थित अस्पताल लेकर गए. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
गत्ता फैक्ट्री के स्क्रैप में लगी आग इतनी विकराल थी कि 5 दमकलों ने करीब तीन घंटे कड़ी मश्क्कत के बाद उसमें काबू पाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक के अनुसार बाहर पड़े स्क्रैप में आग लगी. आग फैलती हुई फैक्ट्री के अंदर तक आ जाती, लेकिन समय रहते अग्निशमन विभाग की दमकलों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया.