कोटा. हाड़ौती इलाके के किसानों की खून पसीने से सींच कर तैयार को गई लहसुन की फसल को चुराकर मंडी में बेचने वाली लहसुन चोर गैंग का पर्दाफाश हो गया है. कोटा की ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 8 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि दीगोद थाना पुलिस के एक जवान को सूचना मिली थी कि किसानों के लहसुन को चोरी करने वाले जितेंद्र मोंगिया की गैंग के कुछ बदमाश बंद पड़ी भास्कर फैक्ट्री परिसर में बैठे हुए किसी वारदात की फिराक में है, जिस पर कोटा ग्रामीण पुलिस की टीम सादा वस्त्रों में रवाना की गई.
पढ़ें- कोटाः नौकरी से निकाले जाने को लेकर RTU के गार्ड़ों का प्रदर्शन, दे डाली ये चेतावनी
इस दौरान जब मौके पर पहुंच कर देखा तो गैंग के सरगनाओं समेत 8 बदमाश दीगोद पेट्रोल पंप को लूट की साजिश रच रहे थे, जिस पर पुलिस ने मौके से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार बदमाशों के पास से तलवार और अन्य हथियार समेत एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की.
वहीं, गिरफ्तार हुए बदमाशों में गैंग के सरगना हार्डकोर बदमाश जितेंद्र मोंगिया, पप्पू मोंगिया सहित कुल 8 बदमाश शामिल है, जिनके खिलाफ झालावाड़, कोटा और उदयपुर के कई थानों में संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल, पुलिस सभी बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किस प्रकार से ये गैंग लहसुन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और किन-किन लोगों को बेचा करते थे. इस मामले में लहसून खरीदने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.