ETV Bharat / city

75 प्रतिशत बांध 50 साल से ज्यादा पुराने : गजेंद्र सिंह शेखावत

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:32 PM IST

कोटा में रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. बाद में मेज नदी बस हादसे में पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

कोटा न्यूज, kota news
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय दौरे पर कोटा आये

कोटा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को तालेड़ा मेज नदी बस हादसे में पीड़ित परिवारों को मिलने आये. इससे पूर्व सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर परिवारों से मिलने जवाहर नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कोटा दौरा

जहां पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहां से गजेंद्र सिंह शेखावत सीधे एमबीएस अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे.

बाद में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता रखी गई, जहां उन्होंने हादसे पर कहा कि समाज के लोग आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जो मदद होगी, वह की जाएगी. एक बालिका के पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस घटना से व्यथित हैं. उन्हें भी पीड़ित परिवारों की स्थिति के बारे में बताया जाएगा और जो भी मदद केन्द्र कर सकेगा, वह प्रयास किया जाएगा.

भारत में 5800 बांध, 20 प्रतिशत 75 साल और 75 प्रतिशत 50 साल पुराने

कोटा आए केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा कि भारत में 5800 बांध हैं, जिसमें से 20 प्रतिशत बांध 75 साल से अधिक पुराने हैं, जबकी 75 प्रतिशत बांध 50 साल से भी अधिक पुराने हैं, इन पर काम होने की आवश्यकता है.

पढ़ें- आवासन मंडल ने 90 प्रीमियम प्रॉपर्टी बेची, 125 करोड़ का राजस्व मिला

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार जल संसाधन के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर हैं. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी मांगी है कि कहा कितनी आवश्यकता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार इसमें रूची नहीं दिखा रही.

हर घर में नल, जल योजना पर काम
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत सभी घरों तक पानी पहुंचाने की योजना हैं, जिस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में 18 करोड गांव में से महज 3 करोड गांव तक ही पानी पहुंचा है.

पढ़ेंः आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा

5 से 65 साल तक की महिला अपने सिर पर पानी लाने के लिए जीवन में इतना चलती है कि दुनिया का चक्कर लगा आएं. इस सिर के वजन से मुक्ति दिलाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है और करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

नागरिकता संशोधन कानून किसी की भी नागरिकता लेने का कानून नहीं

नागरिकता कानून को लेकर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की भी नागरिकता लेने का कानून नहीं है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक लोग जिनका उत्पीड़न हो रहा है, धार्मिक आधार पर उन्हें परेशान किया गया. धर्मांतरण किया गया, उनके लिए यह कानून है.

पढ़ें: सोनिया गांधी की भेजी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ और जो अल्पसंख्यक लोग पाकिस्तान में रह गए, उनकी आबादी 27 से 2 प्रतिशत पर आ गई. जबरन धर्मांतरण किया गया, बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया. ऐसे परिवारों पर क्या बीती होगी. उन्हीं अल्पसंख्यक लोगों को राहत देने के लिए यह कानून है. इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, के पाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार रामबाबू सोनी, देहात अध्यक्ष मुकुट नागर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

कोटा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को तालेड़ा मेज नदी बस हादसे में पीड़ित परिवारों को मिलने आये. इससे पूर्व सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर परिवारों से मिलने जवाहर नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कोटा दौरा

जहां पर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहां से गजेंद्र सिंह शेखावत सीधे एमबीएस अस्पताल घायलों से मिलने पहुंचे.

बाद में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता रखी गई, जहां उन्होंने हादसे पर कहा कि समाज के लोग आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी जो मदद होगी, वह की जाएगी. एक बालिका के पढ़ाई का खर्चा उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भी इस घटना से व्यथित हैं. उन्हें भी पीड़ित परिवारों की स्थिति के बारे में बताया जाएगा और जो भी मदद केन्द्र कर सकेगा, वह प्रयास किया जाएगा.

भारत में 5800 बांध, 20 प्रतिशत 75 साल और 75 प्रतिशत 50 साल पुराने

कोटा आए केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा कि भारत में 5800 बांध हैं, जिसमें से 20 प्रतिशत बांध 75 साल से अधिक पुराने हैं, जबकी 75 प्रतिशत बांध 50 साल से भी अधिक पुराने हैं, इन पर काम होने की आवश्यकता है.

पढ़ें- आवासन मंडल ने 90 प्रीमियम प्रॉपर्टी बेची, 125 करोड़ का राजस्व मिला

शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार जल संसाधन के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर हैं. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी मांगी है कि कहा कितनी आवश्यकता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि राज्य सरकार इसमें रूची नहीं दिखा रही.

हर घर में नल, जल योजना पर काम
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत सभी घरों तक पानी पहुंचाने की योजना हैं, जिस पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में 18 करोड गांव में से महज 3 करोड गांव तक ही पानी पहुंचा है.

पढ़ेंः आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा

5 से 65 साल तक की महिला अपने सिर पर पानी लाने के लिए जीवन में इतना चलती है कि दुनिया का चक्कर लगा आएं. इस सिर के वजन से मुक्ति दिलाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है और करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

नागरिकता संशोधन कानून किसी की भी नागरिकता लेने का कानून नहीं

नागरिकता कानून को लेकर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की भी नागरिकता लेने का कानून नहीं है. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक लोग जिनका उत्पीड़न हो रहा है, धार्मिक आधार पर उन्हें परेशान किया गया. धर्मांतरण किया गया, उनके लिए यह कानून है.

पढ़ें: सोनिया गांधी की भेजी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट

उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ और जो अल्पसंख्यक लोग पाकिस्तान में रह गए, उनकी आबादी 27 से 2 प्रतिशत पर आ गई. जबरन धर्मांतरण किया गया, बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया. ऐसे परिवारों पर क्या बीती होगी. उन्हीं अल्पसंख्यक लोगों को राहत देने के लिए यह कानून है. इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, के पाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार रामबाबू सोनी, देहात अध्यक्ष मुकुट नागर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.