ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना के 68 मरीज आए सामने, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8292

कोटा में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार 68 संक्रमित मरीज सामने आए हैॆं, इनको मिलाकर कुल 8292 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

कोटा की खबर राजस्थान की खबर कोटा में कोरोना केस कोरोना अपडेट न्यूज कोरोना पॉजिटिव मरीज Kota news  Rajasthan news  Corona case in Kota    Corona Update News  Corona positive patient
कुल 8292 पॉजिटिव मरीज सामने आए
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:30 PM IST

कोटा. राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शनिवार सुबह इसके 813 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12103 पर पहुंच गई है. वहीं सात मरीजों की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी 1,315 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह कोरोना के 813 नए मामले सामने आए.

प्रदेश में हनुमानगढ़ में दो, जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर और सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु होने से इससे मरने वालों की संख्या संख्या भी बढ़कर 1,315 पहुंच गई. नए मामलों में सर्वाधिक 132 मामले जयपुर में सामने आए. इसके अलावा जोधपुर में 86, कोटा 68, अजमेर 67, उदयपुर 49, अलवर 45, भीलवाड़ा 40, बीकानेर 24, पाली 33, झालावाड़ 26, नागौर 24, प्रतापगढ़ 21, डूंगरपुर 18, गंगानगर 16, टोंक 15, जालौर, सिरोही और बारां 14-14, धौलपुर, चूरू और राजसमंद में 12-12, बूंदी 11, चित्तौड़गढ़ दस, बांसवाड़ा आठ, झुंझुनू, दौसा और सवाई माधोपुर में सात-सात, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और करौली में पांच-पांच, भरतपुर में चार, करौली और हनुमानगढ़ में पांच-पांच, भरतपुर में चार और जैसलमेर में दो कोरोना के नए मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें: कोटा: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थानाधिकारी की कोरोना से मौत

इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 873 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है. इसके अलावा जोधपुर में 16 हजार 485, अलवर में 9580, अजमेर 5860, बांसवाड़ा 1019, बारां 1153, बाड़मेर 2567, भरतपुर 4031, भीलवाड़ा 2941, बीकानेर 5538, बूंदी 1099, चित्तौड़गढ़ 1395, चूरू 1392, दौसा 767, धौलपुर 2649, डूंगरपुर 1437, गंगानगर 1090, हनुमानगढ़ 687, जैसलमेर 650, जालौर 1639, झालावाड़ 2220, झुंझुनू 1347, करौली 736, कोटा 8292, नागौर 3082, पाली 4838, प्रतापगढ़ 707, राजसमंद 1566, सवाई माधोपुर 758, सीकर 3459, सिरोही 1646, टोंक 954 और उदयपुर में 3309 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 95 हजार 479 सैंपल लिए गए, जिनमें 26 लाख 80 हजार 626 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है. जबकि 2,750 की अभी रिपोर्ट आनी शेष है. हालांकि प्रदेश में अब तक 92 हजार 303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 90 हजार 861 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अब राज्य में 18 हजार 485 सक्रिय मामले हैं.

कोटा. राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. शनिवार सुबह इसके 813 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12103 पर पहुंच गई है. वहीं सात मरीजों की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी 1,315 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह कोरोना के 813 नए मामले सामने आए.

प्रदेश में हनुमानगढ़ में दो, जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, जैसलमेर और सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु होने से इससे मरने वालों की संख्या संख्या भी बढ़कर 1,315 पहुंच गई. नए मामलों में सर्वाधिक 132 मामले जयपुर में सामने आए. इसके अलावा जोधपुर में 86, कोटा 68, अजमेर 67, उदयपुर 49, अलवर 45, भीलवाड़ा 40, बीकानेर 24, पाली 33, झालावाड़ 26, नागौर 24, प्रतापगढ़ 21, डूंगरपुर 18, गंगानगर 16, टोंक 15, जालौर, सिरोही और बारां 14-14, धौलपुर, चूरू और राजसमंद में 12-12, बूंदी 11, चित्तौड़गढ़ दस, बांसवाड़ा आठ, झुंझुनू, दौसा और सवाई माधोपुर में सात-सात, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और करौली में पांच-पांच, भरतपुर में चार, करौली और हनुमानगढ़ में पांच-पांच, भरतपुर में चार और जैसलमेर में दो कोरोना के नए मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें: कोटा: राष्ट्रपति पदक से सम्मानित थानाधिकारी की कोरोना से मौत

इससे जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हजार 873 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है. इसके अलावा जोधपुर में 16 हजार 485, अलवर में 9580, अजमेर 5860, बांसवाड़ा 1019, बारां 1153, बाड़मेर 2567, भरतपुर 4031, भीलवाड़ा 2941, बीकानेर 5538, बूंदी 1099, चित्तौड़गढ़ 1395, चूरू 1392, दौसा 767, धौलपुर 2649, डूंगरपुर 1437, गंगानगर 1090, हनुमानगढ़ 687, जैसलमेर 650, जालौर 1639, झालावाड़ 2220, झुंझुनू 1347, करौली 736, कोटा 8292, नागौर 3082, पाली 4838, प्रतापगढ़ 707, राजसमंद 1566, सवाई माधोपुर 758, सीकर 3459, सिरोही 1646, टोंक 954 और उदयपुर में 3309 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 27 लाख 95 हजार 479 सैंपल लिए गए, जिनमें 26 लाख 80 हजार 626 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली है. जबकि 2,750 की अभी रिपोर्ट आनी शेष है. हालांकि प्रदेश में अब तक 92 हजार 303 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 90 हजार 861 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. अब राज्य में 18 हजार 485 सक्रिय मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.