कोटा. शहर में इन दिनों एसपी गौरव यादव के निर्देश पर अवैध जुआ और सट्टा कारोबारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सोमवार देर शाम को गस्त के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 4 लाख 25 हजार रुपये और एक कार को जब्त किया. सभी जुआरियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया.
कुन्हाडी सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि शाम को 7:50 बजे के करीब शम्भुपुरा पुलिया के नीचे पहुंचे. जहां पर एक काले रंग की क्रेटा कार खड़ी मिली. कार के अंदर की लाइट ऑन थी और कार के अंदर चार व्यक्ति बैठे हुए थे. उन लोगों ने जैसे ही पुलिस की जीप देखी, वैसे ही कार को भगाकर ले जाने लगे. पुलिस ने आगे जाकर कार को रोका.
बाद में पुलिस ने कार का फाटक खोलकर देखा, तो चार व्यक्ति आपस में जुआ खेलते मिले. चारों व्यक्तियों की तलाशी ली गई, चारों के कब्जे से जुआ-सट्टा रकम 4 लाख 25 हजार रुपये, ताश के 52 पत्ते, 13 सट्टा डायरी और जुआ हिसाब की दो लाल जिल्द की डायरी मिली.
जिसके बाद चारों जुआरियों मुकेश कुमार, राकेश कुमार, कुंज बिहारी, जोधराज को मौके से गिरफ्तार किया गया और रकम 4 लाख 25 हजार रुपये, सट्टा जुआ उपकरण और जुआ हिसाब की दो लाल जिल्द की डायरियों और क्रेटा कार को जब्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कुन्हाडी पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गंगवार का बड़ा बयान, कहा- नए श्रम कानूनों को लेकर किसी का विरोध हमारे पास नहीं आया
उन्होंने बताया कि पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि गिरोह का मुखिया मुकेश कुमार है, जो गिरोह बनाकर ढाबी जिला बूंदी में अपना सट्टे का कारोबार चलाता है. मुलजिम मुकेश कुमार के खिलाफ थाना सदर जिला बूंदी में 4 प्रकरण धारा 13 आरपीजीओ के दर्ज हैं.