ETV Bharat / city

IPL मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए मुख्य सरगना सहित 4 सटोरिए गिरफ्तार - Khawali

कोटा के कुंहाडी थाना पुलिस ने मंगलवार को IPL क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया. 2 करोड़ 83 लाख रुपए नगद बरामद किए. साथ ही काम में लिए जा रहे मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य उपकरण जप्त किए.

IPL match  कोटा न्यूज  खाईवाली  मैच पर सट्टा  क्राइम इन कोटा  Crime in Kota  Bet on match  Khawali  Kota News
मुख्य सरगना सहित 4 सटोरिए गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:41 PM IST

कोटा. कुंहाडी थाना पुलिस ने मंगलवार को फिजा होटल के पीछे मकान के अंदर IPL क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए क्रिकेट सट्टा के मुख्य सरगना इमरान हुसैन सहित चार सटोरिए गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 करोड़ 83 लाख 25 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला. 30 हजार रुपए नगद बरामद किया. साथ ही एक लैपटॉप, एक LED, सात मोबाइल और अन्य उपकरण जप्त किए.

कुंहाडी थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कुंहाडी एक होटल के पीछे बापू नगर मे इमरान हुसैन के मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टे के मुख्य सरगना इमरान हुसैन और सटोरिए राजा उर्फ सपनानी, वसीम खान और प्रकाश को IPL क्रिकेट मैच पर 2 करोड़ , 83 लाख, 25 हजार 900 रुपए के हिसाब और 30 हजार रुपए नगद व एक लैपटॉप, एक LED और सात मोबाइल व अन्य उपकरण जप्त किया है.

यह भी पढ़ें: करीब 50 बदमाश...10 से अधिक गाड़ियां, मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, लेकिन धरे गए

कुंहाडी में इमरान हुसैन के मकान में दबिश दी तो कमरे के अन्दर चार व्यक्ति फर्श पर बैठे हुए मिले, जो आईपीएल मैच पर किक्रेट का सट्टा खेल रहे थे. कमरे के गेट के सामने LED लगी हुई थी. इस पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के मैच का रिप्ले चल रहा था. इनके पास लैपटाप और अन्य चीजें रखी थी, जो हिसाब-किताब करने में लग रहे थे. मोबाइल फोन से अन्य लोगों से बातचीत कर मैच के बारे में जानकारी दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: हत्या के मामले में 23 साल से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया, चारों को यथा स्थिति में बैठे रहने की हिदायत कर चेक किया गया तो उनके कब्जे से सट्टे के उपकरण और करीब दो करोड़ 80 हजार रुपए के हिसाब-किताब की पर्चियां मिली, जिनको जप्त किया गया. अभियुक्तगण इमरान हुसैन और सटोरिए राजा उर्फ सपनानी, वसीम खान और प्रकाश को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी है.

कोटा. कुंहाडी थाना पुलिस ने मंगलवार को फिजा होटल के पीछे मकान के अंदर IPL क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए क्रिकेट सट्टा के मुख्य सरगना इमरान हुसैन सहित चार सटोरिए गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 करोड़ 83 लाख 25 हजार 900 रुपए का हिसाब मिला. 30 हजार रुपए नगद बरामद किया. साथ ही एक लैपटॉप, एक LED, सात मोबाइल और अन्य उपकरण जप्त किए.

कुंहाडी थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा के कारोबार की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कुंहाडी एक होटल के पीछे बापू नगर मे इमरान हुसैन के मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टे के मुख्य सरगना इमरान हुसैन और सटोरिए राजा उर्फ सपनानी, वसीम खान और प्रकाश को IPL क्रिकेट मैच पर 2 करोड़ , 83 लाख, 25 हजार 900 रुपए के हिसाब और 30 हजार रुपए नगद व एक लैपटॉप, एक LED और सात मोबाइल व अन्य उपकरण जप्त किया है.

यह भी पढ़ें: करीब 50 बदमाश...10 से अधिक गाड़ियां, मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, लेकिन धरे गए

कुंहाडी में इमरान हुसैन के मकान में दबिश दी तो कमरे के अन्दर चार व्यक्ति फर्श पर बैठे हुए मिले, जो आईपीएल मैच पर किक्रेट का सट्टा खेल रहे थे. कमरे के गेट के सामने LED लगी हुई थी. इस पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के मैच का रिप्ले चल रहा था. इनके पास लैपटाप और अन्य चीजें रखी थी, जो हिसाब-किताब करने में लग रहे थे. मोबाइल फोन से अन्य लोगों से बातचीत कर मैच के बारे में जानकारी दे रहे थे.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: हत्या के मामले में 23 साल से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उन्होंने बताया, चारों को यथा स्थिति में बैठे रहने की हिदायत कर चेक किया गया तो उनके कब्जे से सट्टे के उपकरण और करीब दो करोड़ 80 हजार रुपए के हिसाब-किताब की पर्चियां मिली, जिनको जप्त किया गया. अभियुक्तगण इमरान हुसैन और सटोरिए राजा उर्फ सपनानी, वसीम खान और प्रकाश को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, जिनसे अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.