कोटा. जिले में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को मानसून ने दस्तक दी और दोपहर 3 बजे झमाझम बारिश शुरू हुई. जो कि पूरे 2 घंटे तक लगातार जारी रही. इस दौरान 29.4 मिलीमीटर बारिश हुई है यानी कि 1 इंच से ज्यादा बारिश गिरी है. ऐसे किसानों ने राहत की सांस ली.
पढ़ेंः सिद्धू के बाद पायलट की प्रियंका से मुलाकात को लेकर पहले अटकलें...फिर अफवाह
किसान भी लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे, ताकि अपनी फसलों की बुवाई कर सकें. इसके अलावा बीते लंबे समय से जो उमस भरे मौसम से भी लोगों को राहत मिली है. बारिश से मौसम खुशगवार हो गया.
2.1 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान
बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है. मंगलवार को जहां पर अधिकतम तापमान 42.2 था, वह गिरकर 40.4 डिग्री हो गया है. अधिकतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान जो मंगलवार को 31.1 था, वो 0.6 डिग्री सेल्सियस कम होकर 30.5 हो गया है.
पेड़ गिरने से गाय दबी, जेसीबी से निकाला
कैथूनीपोल थाना इलाके के साबरमती कॉलोनी में भी तेज बारिश के पहले चली हवाओं से एक पेड़ गिर गया. जिससे पास ही बैठी हुई दब गई. लोगों ने जेसीबी को बुलाया और पेड़ को हटाया जिससे गाय को बचाया जा सका. उसके साथ ही गुमानपुरा मेन रोड पर भी पेट्रोल पंप के नजदीक एक बड़ा पेड़ गिर गया हालांकि गनीमत रही कि आसपास की दुकानों पर आए हुए ग्राहक या दुकानदार उसकी चपेट में नहीं आए.
जगह-जगह सड़कें बनी दरिया
कोटा शहर में हजारों करोड़ों के निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसके चलते नाले भी अभी बंद जैसे ही हैं. अचानक हुई तेज बारिश के चलते सड़कों पर भी पानी बह निकला. गुमानपुरा, श्रीपुरा, ज्वाला तोप, सब्जी मंडी रोड, छावनी और कोटड़ी के साथ शहर के अधिकांश इलाकों में सड़क के किनारे वाले सभी नालों का पानी सड़क पर आ गया और जलभराव जैसी स्थिति हो गई.
यहां से गुजर रहे राहगीरों को भी खासी समस्या का सामना करना पड़ा. जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहे हैं और सड़कों को खोद दिया गया है, वहां तो कीचड़ जैसी स्थिति हो गई. सड़कों पर डाली गई कंक्रीट की गिट्टी में कुछ राहगीरों के वाहन भी फिसले हैं.