ETV Bharat / city

कोटा में पागल डॉग का आतंक, 24 लोगों को कर चुका है घायल - ETV Bharat Rajasthan news

कोटा शहर में डॉग का आतंक देखने को मिला है. शहर में एक पागल डॉग ने अब तक 24 लोगों को (fear of dogs in kota) घायल कर चुका है. इसमें खातोली कस्बे के 10 लोग और जटवाड़ा क्षेत्र के 14 लोग शामिल हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

fear of dogs in kota
कोटा शहर में डॉग का आतंक
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:16 PM IST

इटावा (कोटा). कोटा शहर में लगातार आवारा डॉग के काटने (Fear Of Dogs In kota) की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बन गया है. जिले के खातोली कस्बे में भी एक पागल डॉग अब तक 10 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चुका है. डॉग को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए. लेकिन उसने पकड़ने गए लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के 14 लोगों को भी इस डॉग ने अपना शिकार बनाया है.

सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश बेबर ने बताया कि खातोली कस्बे के 10 लोगों को अब तक (bite of a mad dog in Kota) पागल डॉग जख्मी कर चुका है. देखा गया है कि डॉग के हमले के घाव 1 इंच से भी गहरे हैं. इसमें दो लोगों को कोटा रेफर किया गया है. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में भी 14 लोगों को इस डॉग ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल खातोली में चल रहा है.

इटावा (कोटा). कोटा शहर में लगातार आवारा डॉग के काटने (Fear Of Dogs In kota) की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बन गया है. जिले के खातोली कस्बे में भी एक पागल डॉग अब तक 10 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चुका है. डॉग को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए. लेकिन उसने पकड़ने गए लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के 14 लोगों को भी इस डॉग ने अपना शिकार बनाया है.

सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश बेबर ने बताया कि खातोली कस्बे के 10 लोगों को अब तक (bite of a mad dog in Kota) पागल डॉग जख्मी कर चुका है. देखा गया है कि डॉग के हमले के घाव 1 इंच से भी गहरे हैं. इसमें दो लोगों को कोटा रेफर किया गया है. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में भी 14 लोगों को इस डॉग ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल खातोली में चल रहा है.

कोटा में पागल डॉग का आतंक

पढ़ें. Fear of Dogs in kota : नहीं रूक रही डॉग बाइट्स की घटनाएं, फिर 6 साल के मासूम को किया गंभीर घायल

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.