इटावा (कोटा). कोटा शहर में लगातार आवारा डॉग के काटने (Fear Of Dogs In kota) की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बन गया है. जिले के खातोली कस्बे में भी एक पागल डॉग अब तक 10 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर चुका है. डॉग को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए. लेकिन उसने पकड़ने गए लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव के 14 लोगों को भी इस डॉग ने अपना शिकार बनाया है.
सीएचसी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश बेबर ने बताया कि खातोली कस्बे के 10 लोगों को अब तक (bite of a mad dog in Kota) पागल डॉग जख्मी कर चुका है. देखा गया है कि डॉग के हमले के घाव 1 इंच से भी गहरे हैं. इसमें दो लोगों को कोटा रेफर किया गया है. वहीं क्षेत्र के जटवाड़ा गांव में भी 14 लोगों को इस डॉग ने बुरी तरह घायल कर दिया. घायलों का इलाज सीएचसी अस्पताल खातोली में चल रहा है.