कोटा. शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 180 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वही, दो लोगों की मौत को सरकार ने माना है. जबकि कोटा मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 डेडीकेटेड हॉस्पिटल में 8 लोगों की मौत होना सामने आई है.
सूत्रों के अनुसार तलवंडी निवासी 79 वर्षीय, बुजुर्ग रेत वाली निवासी 65 वर्षीय महिला, कैलाशपुरी भदाना निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, शास्त्रीनगर निवासी 68 वर्षीय महिला, महावीर नगर तरते निवासी 74 वर्षीय महिला, सुल्तानपुर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग, वक्फ नगर निवासी 47 वर्षीय पुरुष और श्रीपुरा निवासी 68 वर्षीय महिला की मौत मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार के दौरान होना सामने आ रही है. वहीं बूंदी और झालावाड़ के 1 और बारां के 2 मरीजों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ा है.
दो रेजिडेंट सहित चार डॉक्टर संक्रमित
कोटा में पॉजिटिव आए लोगों में एमबीबीएस पीजी हॉस्टल में रहने वाले 2 रेजिडेंट डॉक्टर, गोबरिया बावड़ी निवासी एक महिला चिकित्सक और पुरुष चिकित्सक पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी, जेके लोन अस्पताल में आईसीयू पर लगे संविदा वार्ड बॉय भी पॉजिटिव मिले हैं. एरोड्रम सर्किल स्थित एक बैंक का गार्ड भी पॉजिटिव आया है. इसी बैंक से दो कार्मिक पहले पॉजिटिव मिले थे.
पढ़ें- गौ संरक्षण और संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन को निरस्त करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
वहीं, पीडब्ल्यूडी में कार्यरत एईएन का पूरा परिवार संक्रमित मिला है. ये दादाबाड़ी विस्तार योजना में रहते हैं. इनके परिवार में सबसे पहले पिता पॉजिटिव आए थे. इसके बाद दादा-दादी, चाचा-चाची और उनके बच्चे पॉजिटिव मिले हैं.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले
प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 1580 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 92,536 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 1151 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. सोमवार को एक बार फिर जयपुर, जोधपुर, कोटा और अलवर जिले से सबसे अधिक पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.