ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना के 16 नए संक्रमित मामले, नशा मुक्ति केंद्र में ड्यूटी दे रहा युवक भी POSITIVE - ईटीवी भारत कोटा न्यूज

कोटा में कोरोना के एक साथ 16 मामले सामने आए हैं. इनमें सभी मामले छावनी इलाके के हैं, जिनमें से 11 नगर निगम कॉलोनी और 5 छावनी मेन रोड के हैं. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 412 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. वहीं 16 मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.

kota news, kota corona update, कोटा न्यूज, कोटा कोरोना अपडेट
कोटा में कोरोना से 16 नए संक्रमित मामले
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:40 PM IST

कोटा. शहर में कोरोना के एक साथ 16 मामले सामने आए हैं. इनमें सभी मामले छावनी इलाके के हैं. जिनमें से 11 नगर निगम कॉलोनी और 5 छावनी मेन रोड के हैं. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 412 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. वहीं 16 मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.

बता दें, कि पॉजिटिव आए मरीजों में नगर निगम कॉलोनी में गैस वेल्डिंग का कार्य करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. इनके ही किराएदार परिवार के तीन लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें नशा मुक्ति केंद्र में काम करने वाले 20 वर्षीय युवक उसकी 35 वर्षीय मां और 21 वर्षीय बहन भी संक्रमित है.

नशा मुक्ति में काम करने वाला युवक आकाशवाणी, नयागांव, डकनिया और आरकेपुरम में संचालित केंद्रों पर जा रहा था. इनके मकान में रहने वाले सभी लोगों ने कोरोना की जांच करवाई थी, लेकिन 4 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह से 60 वर्षीय महिला, उसके 30 वर्षीय पुत्र और 24 वर्षीय पुत्री भी संक्रमित है.

चाची-भतीजा भी हुआ संक्रमित

नगर निगम कॉलोनी छावनी इलाके में ही 29 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव आया है. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. कार बाजार में काम करने वाले 42 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है. वहीं, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव आई है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग

लोकल केबल टेक्नीशियन भी आया चपेट में

इसी तरह से छावनी मेन रोड पर रहने वाला और लोकल केबल के कार्यालय में बतौर टेक्नीशियन तैनात 49 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया. साथ ही पेंटिंग के कार्य से जुड़े हुए 44 वर्षीय भाई और 40 वर्षीय उनकी बहन पॉजिटिव आई है.

कोटा. शहर में कोरोना के एक साथ 16 मामले सामने आए हैं. इनमें सभी मामले छावनी इलाके के हैं. जिनमें से 11 नगर निगम कॉलोनी और 5 छावनी मेन रोड के हैं. इन्हें मिलाकर कोटा में अब तक 412 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. वहीं 16 मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.

बता दें, कि पॉजिटिव आए मरीजों में नगर निगम कॉलोनी में गैस वेल्डिंग का कार्य करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुए हैं. इनके ही किराएदार परिवार के तीन लोग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें नशा मुक्ति केंद्र में काम करने वाले 20 वर्षीय युवक उसकी 35 वर्षीय मां और 21 वर्षीय बहन भी संक्रमित है.

नशा मुक्ति में काम करने वाला युवक आकाशवाणी, नयागांव, डकनिया और आरकेपुरम में संचालित केंद्रों पर जा रहा था. इनके मकान में रहने वाले सभी लोगों ने कोरोना की जांच करवाई थी, लेकिन 4 लोग ही संक्रमित पाए गए हैं. इसी तरह से 60 वर्षीय महिला, उसके 30 वर्षीय पुत्र और 24 वर्षीय पुत्री भी संक्रमित है.

चाची-भतीजा भी हुआ संक्रमित

नगर निगम कॉलोनी छावनी इलाके में ही 29 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय किशोर भी पॉजिटिव आया है. दोनों रिश्ते में चाची भतीजा है. कार बाजार में काम करने वाले 42 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है. वहीं, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी पॉजिटिव आई है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग

लोकल केबल टेक्नीशियन भी आया चपेट में

इसी तरह से छावनी मेन रोड पर रहने वाला और लोकल केबल के कार्यालय में बतौर टेक्नीशियन तैनात 49 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया. साथ ही पेंटिंग के कार्य से जुड़े हुए 44 वर्षीय भाई और 40 वर्षीय उनकी बहन पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.