कोटा. शहर में लगातार कोरोना ब्लास्ट हो रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग द्वारा जांच का दायरा बढ़ाया गया है, जिससे लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी कोटा में कोरोना पॉजिटिव 16 मरीज अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1120 पर पहुंच चुका है.
रिपोर्ट में 33 वर्षीय और 35 वर्षीय महिला राजपूत कॉलोनी केशवपुरा से, 10 वर्षीय बालिका कृष्णा टावर तलवंडी से, 29 वर्षीय महिला खेड़ला हाउस जयपुर गोल्डन से, 20 वर्षीय, 39 वर्षीय, 54 वर्षीय पुरुष रामचंद्रपुरा से पीजिटिव आए हैं. वहीं, 42 वर्षीय पुरुष सुभाष विहार से और 34 वर्षीय आरएसी का जवान भी संक्रमित मिला है. एक 62 वर्षीय बुजुर्ग बोरखेड़ा से, 35 वर्षीय पुरुष दादाबाड़ी से, 30 वर्षीय पुरुष विज्ञान नगर से, 50 वर्षीय पुरुष सुभाष नगर से और 20 वर्षीय युवती बालाजी नगर से कोरोना संक्रमित मिली है.
साथ ही 25 वर्षीय युवती बिहार निवासी है जो कि मंगलवार को ही तलवंडी आई थी. वह भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा बुधवार सुबह 6:30 बजे एक 74 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई. जिसे 19 जुलाई को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जिसकी जांच पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,724 नए मामले, 648 मौतें
बूंदी व बारां से भी आए केस...
कोरोना संक्रमण हाड़ौती में पैर पसार चुका है. ऐसे में बूंदी और बारां में भी कोरोना संक्रमित के केसों में इजाफा होने लगा है. वहीं, आज बुधवार को बूंदी से 49 वर्षीय व्यक्ति और एक 30 वर्षीय व्यक्ति मोहनपुरा इंदरगढ़ से कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. बारां जिले से भी 44 वर्षीय व्यक्ति नाहरगढ़ से संक्रमित मिला है.