कोटा. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब मध्य प्रदेश के कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की घर वापसी हो रही है. इसके लिए 143 बसें कोटा जिले में पहुंच गई हैं. इनको कोटा जिले की सीमा के बाहर रोका गया है. एक बस सुबह ही कोटा आ गई थी, जो कि कोचिंग संस्थान के बाहर खड़ी हुई है, ये बची हुई बसें हैं. बसें बोरखंडी के नजदीक हाथीखेड़ा गांव से लेकर फोरलेन हाइवे पर लंबी लाइन लगाकर खड़ी हुई है.
यहां से कुछ देर बाद इन बसों को कोटा जिला प्रशासन की तरफ से तय किए गए तीन स्टॉपेज पर भेजा जाएगा, जिनमें 50 को तो झालावाड़ रोड पर कंट्री इन होटल के नजदीक खड़ा किया जाएगा. इसके अलावा 50 बसों को लैंडमार्क सिटी भेजा जा रहा है. वहीं बची हुई बसों को सीएडी मैदान में खड़ा किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कोटाः WhatsApp के जरिए मरीजों को सलाह देने वाले डॉक्टर की अपील, फीस का पैसा PM Cares Fund में करें जमा
इन बसों को वापस भेजने का क्रम बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिनमें मध्य प्रदेश के करीब 4 हजार कोचिंग छात्र कोटा की कोचिंग संस्थानों में पढ़ते हैं, जो कि अलग-अलग जिलों और शहरों के निवासी हैं. बसों को साथ लेकर आए मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारियों का कहना है कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए कोचिंग छात्रों को रवाना किया जाएगा. इनके साथ एक-एक पुलिस के कर्मी भी बसों में मौजूद रहेंगे.
यहां के छात्रों की होगी घर वापसी...
- शिवपुरी वाली बसों में छतरपुर, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, रेवा, सतना, शिवपुरी, सिद्धि, सिंगरौली और टीकमगढ़ के बच्चे जाएंगे. आगर वाली बस में बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, इंदौर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर और उज्जैन के बच्चे बैठेंगे
- इसी तरह से राजगढ़ जोन की बसों में बालाघाट, बेतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडिया, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और सिवनी के बच्चों को भेजा जाएगा
- गुना की बसों में अनूपपुर अशोक नगर दमोह गुना कटनी सागर शहडोल उमरिया और विदिशा के बच्चे बैठेंगे
- नीमच से आने वाली बसों में अलीराजपुर धार झाबुआ मंदसौर नीमच रतलाम जाएंगे
- श्योपुर से आने वाली बसों में भिंड, मुरैना और श्योपुर के बच्चे को भेजा जाएगा