ETV Bharat / city

कोटा से जयपुर, बारां और झालावाड़ के लिए चलेंगी 11 REET स्पेशल ट्रेनें... यहां देखें समय सारणी - 11 REET special train

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) का 26 सितंबर को आयोजन होना है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही सरकार की ओर से विद्यार्थियों की हर यथासंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अब सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए 11 (REET) स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

Kota administration alert regarding reet exam
रीट परीक्षा को लेकर कोटा प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:30 PM IST

कोटा. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) 26 सितंबर को आयोजित होगी. ऐसे में सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए हर यथासंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए 11 रीट स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

कोटा में भी करीब 142 सेंटरों पर रीट आयोजित होनी है जिसमें 52000 से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे से विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की थी और अब रेलवे ने मांग को स्वीकार करते हुए कोटा से जयपुर, बारां और झालावाड़ तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. यह रीट स्पेशल 11 ट्रेनें 26 और 27 सितंबर को चलेंगी.

कोटा जयपुर के बीच यह रहेगी समय सारणी

कोटा से ढहर के बालाजी के बीच चलने वाली ट्रेन शाम 7:20 पर कोटा से रवाना होगी, जो रात 12:15 पर जयपुर पहुंचेगी. वहीं गंतव्य स्टेशन डहर के बालाजी पर रात 12:45 बजे पहुंचेगी. वापसी के दौरान ट्रेन डहर के बालाजी से रात्रि 1:30 बजे रवाना होगी, जो 1:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं सुबह 6:35 पर कोटा पहुंचेगी. ट्रेन का आते और जाते समय लाखेरी, इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा और जयपुर जंक्शन पर ठहराव होगा. ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें दो एसएलआर कोच सहित 12 जनरल कोच होंगे.

पढ़ें: REET के चलते सभी विश्वविद्यालयों की 25 से 27 सितंबर तक होने वाली परीक्षाएं होंगी स्थगित, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए निर्देश

कोटा-झालावाड़ ट्रेन:

इसके साथ ही कोटा से झालावाड़ सिटी एग्जाम स्पेशल ट्रेन भी रवाना होगी, जो कोटा से शाम 6:45 पर जाएगी. डकनिया स्टेशन 7:02, रामगंजमंडी 7:52 और गंतव्य झालावाड़ सिटी जंक्शन पर रात्रि 8:30 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिनमें दो एसएलआर और 18 जनरल कोच शामिल हैं.

झालावाड़ से जयपुर ट्रेन:

इसी तरह से झालावाड़ सिटी से जयपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी. जो झालावाड़ से 26 सितंबर को रात 9:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 26 सितंबर की देर रात यानी 27 सितंबर को 3:30 पर तड़के जयपुर पहुंचेगी. ट्रेन आते-जाते समय रामगंजमंडी, डकनिया तलाव, कोटा, लाखेरी, इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिनमें दो एसएलआर और 18 जनरल कोच शामिल हैं.

पढ़ें: REET Exam 2021: सीएम गहलोत की आम जनता से अपील, परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की करे यथासंभव मदद

जयपुर से कोटा ट्रेन:

27 सितंबर को सुबह 4:00 बजे भी एक ट्रेन जयपुर से कोटा संचालित की जाएगी। जो सुबह 8:15 बजे कोटा पहुंचेगी. इसका ठहराव दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़ व लाखेरी स्टेशन पर रुकेगी.

कोटा-बारां-कोटा ट्रेन:

इसी तरह से 25 और 26 सितंबर को कोटा व बारां के बीच भी एक रीट एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो कोटा से दोपहर 12:50 पर रवाना होगी. ट्रेन सीधे 1:45 पर बारां पहुंचेगी. साथ ही वापसी में बारां से 2:15 पर ट्रेन रवाना होगी, जो 3:10 पर कोटा पहुंचेगी.

झालावाड़ में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर

झालावाड़ जिला प्रशासन की ओर से 26 सितंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए माकूल परिवहन व्यवस्था की गई है. जिससे जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि झालावाड़ जिले से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 24 सितंबर को रोडवेज बस स्टैंड झालावाड़ से बसें उपलब्ध रहेंगी. यह व्यवस्था केवल 24 सितंबर की शाम 5 बजे तक बसों की उपलब्धता के अनुसार ही उपलब्ध रहेगी. इसके बाद केवल कोटा जिले में जाने के लिए बस प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से उपलब्ध होगी. 25 व 26 सितंबर को समस्त परिवहन प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से ही होगा.

Administration alert regarding reet exam in Jhalawar too
झालावाड़ में भी रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

उन्होंने बताया कि जिले के परीक्षा केन्द्रों के लिए परिवहन हेतु 25 सितंबर को प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड में सुबह 8 बजे से बसें उपलब्ध रहेंगी. झालावाड़ से पचपहाड़ वाया भिलवाड़ी, गरनावद, भवानीमण्डी, पचपहाड तक, झालावाड़ से पिड़ावा वाया सलोतिया, सुनेल, हेमड़ा, पिड़ावा, गुराड़िया, झालावाड़ से सलावद वाया रायपुर, बकानी, गुरूकुल, सलावद, झालावाड़ से रटलाई, झालावाड़ से सुमर वाया मुंडेरी, बाघेर, गोलाना, खानपुर, सुमर, झालावाड़ से मनोहरथाना वाया अकतासा, असनावर, आमेठा, अकलेरा, आंवलहेड़ा, मनोहरथाना, झालावाड़ से जावर वाया अकतासा, असनावर, आमेठा, अकलेरा, जावर, झालावाड़ से खानपुर वाया बाघेर, हरिगढ़, पनवाड़, दहीखेड़ा, खानपुर तक के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी.

झालावाड़ और झालरापाटन में जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र हैं. उनके लिए परिवहन की व्यवस्था ऑटो व मिनी बसों के माध्यम से प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से उपलब्ध करवाई जाएगी एवं पर्याप्त मात्रा में ऑटो, मिनीबस, मैजिक यात्री वाहन रेल्वे स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेंगे.

वें सभी परीक्षार्थी जो झालावाड़ के निवासी हैं और जिनका परीक्षा केन्द्र झालावाड़ जिले में ही है उनके लिए बकानी बस स्टैंड, प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड झालावाड़, पिड़ावा बस स्टैंड, खानपुर बस स्टैंड, अकलेरा बस स्टैंड, मनोहरथाना बस स्टैंड, असनावर बस स्टैंड, भवानीमण्डी बस स्टैंड, डग बस स्टैंड और चौमहला बस स्टैंड पर बसें उपलब्ध रहेंगी. ये बसें बस स्टैंड से रास्ते में परीक्षार्थियों को उतारते हुए झालावाड़ के लिए प्रस्थान करेंगी. 26 सितंबर को सायं 5.30 बजे बाद झालावाड़ जिले के अंदर के सभी मार्गों और झालावाड़ से कोटा जिले के लिए बसें प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड पर उपलब्ध रहेंगी.

परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों की यह रहेगी व्यवस्था

25 सितंबर को एक ट्रेन कोटा से प्रातः 6.50 बजे चलकर प्रातः 9.20 पर झालावाड़ पहुंचेगी. वहीं एक ट्रेन प्रातः 9.55 पर झालावाड़ से चलकर दोपहर 12.20 पर कोटा पहुंचेगी. 26 व 27 सितम्बर को एक ट्रेन दोपहर 3.20 बजे कोटा से चलकर सायं 5.55 पर झालावाड़ पहुंचेगी और एक ट्रेन सायं 6.30 बजे झालावाड़ से चलकर रात्रि 8.50 पर कोटा पहुंचेगी. इसी प्रकार 25 व 26 सितम्बर को सायं 7.20 बजे कोटा से चलकर रात्रि 12़.30 बजे जयपुर पहुंचेगी और दोपहर 1.45 बजे जयपुर से चलकर सायं 6.35 बजे कोटा पहुंचेगी.

26 सितम्बर को जयपुर-झालावाड़ सुपरफास्ट सुबह 6.05 बजे जयपुर से चलकर दोपहर 12.10 बजे झालावाड़ पहुंचेगी. वहीं, गंगानगर सुपरफास्ट झालावाड़ से दोपहर 3.25 चलकर रात्रि 9.35 पर जयपुर पहुंचेगी. इसी दिन एक ट्रेन सायं 6.45 बजे कोटा से चलकर रात्रि 8.30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी ओर वहीं एक ट्रेन रात्रि 9 बजे झालावाड़ से प्रस्थान कर वाया कोटा रात्रि 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. एक ट्रेन 27 सितम्बर को जयपुर से प्रातः 4 बजे रवाना होकर प्रातः 8.15 बजे कोटा पहुंचेगी.

कोटा. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) 26 सितंबर को आयोजित होगी. ऐसे में सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए हर यथासंभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए 11 रीट स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

कोटा में भी करीब 142 सेंटरों पर रीट आयोजित होनी है जिसमें 52000 से ज्यादा विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए आएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे से विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की थी और अब रेलवे ने मांग को स्वीकार करते हुए कोटा से जयपुर, बारां और झालावाड़ तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. यह रीट स्पेशल 11 ट्रेनें 26 और 27 सितंबर को चलेंगी.

कोटा जयपुर के बीच यह रहेगी समय सारणी

कोटा से ढहर के बालाजी के बीच चलने वाली ट्रेन शाम 7:20 पर कोटा से रवाना होगी, जो रात 12:15 पर जयपुर पहुंचेगी. वहीं गंतव्य स्टेशन डहर के बालाजी पर रात 12:45 बजे पहुंचेगी. वापसी के दौरान ट्रेन डहर के बालाजी से रात्रि 1:30 बजे रवाना होगी, जो 1:45 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं सुबह 6:35 पर कोटा पहुंचेगी. ट्रेन का आते और जाते समय लाखेरी, इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा और जयपुर जंक्शन पर ठहराव होगा. ट्रेन में कुल 14 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें दो एसएलआर कोच सहित 12 जनरल कोच होंगे.

पढ़ें: REET के चलते सभी विश्वविद्यालयों की 25 से 27 सितंबर तक होने वाली परीक्षाएं होंगी स्थगित, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दिए निर्देश

कोटा-झालावाड़ ट्रेन:

इसके साथ ही कोटा से झालावाड़ सिटी एग्जाम स्पेशल ट्रेन भी रवाना होगी, जो कोटा से शाम 6:45 पर जाएगी. डकनिया स्टेशन 7:02, रामगंजमंडी 7:52 और गंतव्य झालावाड़ सिटी जंक्शन पर रात्रि 8:30 पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिनमें दो एसएलआर और 18 जनरल कोच शामिल हैं.

झालावाड़ से जयपुर ट्रेन:

इसी तरह से झालावाड़ सिटी से जयपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन संचालित होगी. जो झालावाड़ से 26 सितंबर को रात 9:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 26 सितंबर की देर रात यानी 27 सितंबर को 3:30 पर तड़के जयपुर पहुंचेगी. ट्रेन आते-जाते समय रामगंजमंडी, डकनिया तलाव, कोटा, लाखेरी, इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे. जिनमें दो एसएलआर और 18 जनरल कोच शामिल हैं.

पढ़ें: REET Exam 2021: सीएम गहलोत की आम जनता से अपील, परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की करे यथासंभव मदद

जयपुर से कोटा ट्रेन:

27 सितंबर को सुबह 4:00 बजे भी एक ट्रेन जयपुर से कोटा संचालित की जाएगी। जो सुबह 8:15 बजे कोटा पहुंचेगी. इसका ठहराव दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, इंदरगढ़ व लाखेरी स्टेशन पर रुकेगी.

कोटा-बारां-कोटा ट्रेन:

इसी तरह से 25 और 26 सितंबर को कोटा व बारां के बीच भी एक रीट एग्जाम स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो कोटा से दोपहर 12:50 पर रवाना होगी. ट्रेन सीधे 1:45 पर बारां पहुंचेगी. साथ ही वापसी में बारां से 2:15 पर ट्रेन रवाना होगी, जो 3:10 पर कोटा पहुंचेगी.

झालावाड़ में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर

झालावाड़ जिला प्रशासन की ओर से 26 सितंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए माकूल परिवहन व्यवस्था की गई है. जिससे जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

जिला कलेक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि झालावाड़ जिले से अन्य जिलों में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 24 सितंबर को रोडवेज बस स्टैंड झालावाड़ से बसें उपलब्ध रहेंगी. यह व्यवस्था केवल 24 सितंबर की शाम 5 बजे तक बसों की उपलब्धता के अनुसार ही उपलब्ध रहेगी. इसके बाद केवल कोटा जिले में जाने के लिए बस प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से उपलब्ध होगी. 25 व 26 सितंबर को समस्त परिवहन प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से ही होगा.

Administration alert regarding reet exam in Jhalawar too
झालावाड़ में भी रीट परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

उन्होंने बताया कि जिले के परीक्षा केन्द्रों के लिए परिवहन हेतु 25 सितंबर को प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड में सुबह 8 बजे से बसें उपलब्ध रहेंगी. झालावाड़ से पचपहाड़ वाया भिलवाड़ी, गरनावद, भवानीमण्डी, पचपहाड तक, झालावाड़ से पिड़ावा वाया सलोतिया, सुनेल, हेमड़ा, पिड़ावा, गुराड़िया, झालावाड़ से सलावद वाया रायपुर, बकानी, गुरूकुल, सलावद, झालावाड़ से रटलाई, झालावाड़ से सुमर वाया मुंडेरी, बाघेर, गोलाना, खानपुर, सुमर, झालावाड़ से मनोहरथाना वाया अकतासा, असनावर, आमेठा, अकलेरा, आंवलहेड़ा, मनोहरथाना, झालावाड़ से जावर वाया अकतासा, असनावर, आमेठा, अकलेरा, जावर, झालावाड़ से खानपुर वाया बाघेर, हरिगढ़, पनवाड़, दहीखेड़ा, खानपुर तक के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी.

झालावाड़ और झालरापाटन में जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र हैं. उनके लिए परिवहन की व्यवस्था ऑटो व मिनी बसों के माध्यम से प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड से उपलब्ध करवाई जाएगी एवं पर्याप्त मात्रा में ऑटो, मिनीबस, मैजिक यात्री वाहन रेल्वे स्टेशन पर भी उपलब्ध रहेंगे.

वें सभी परीक्षार्थी जो झालावाड़ के निवासी हैं और जिनका परीक्षा केन्द्र झालावाड़ जिले में ही है उनके लिए बकानी बस स्टैंड, प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड झालावाड़, पिड़ावा बस स्टैंड, खानपुर बस स्टैंड, अकलेरा बस स्टैंड, मनोहरथाना बस स्टैंड, असनावर बस स्टैंड, भवानीमण्डी बस स्टैंड, डग बस स्टैंड और चौमहला बस स्टैंड पर बसें उपलब्ध रहेंगी. ये बसें बस स्टैंड से रास्ते में परीक्षार्थियों को उतारते हुए झालावाड़ के लिए प्रस्थान करेंगी. 26 सितंबर को सायं 5.30 बजे बाद झालावाड़ जिले के अंदर के सभी मार्गों और झालावाड़ से कोटा जिले के लिए बसें प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउण्ड पर उपलब्ध रहेंगी.

परीक्षार्थियों के लिए ट्रेनों की यह रहेगी व्यवस्था

25 सितंबर को एक ट्रेन कोटा से प्रातः 6.50 बजे चलकर प्रातः 9.20 पर झालावाड़ पहुंचेगी. वहीं एक ट्रेन प्रातः 9.55 पर झालावाड़ से चलकर दोपहर 12.20 पर कोटा पहुंचेगी. 26 व 27 सितम्बर को एक ट्रेन दोपहर 3.20 बजे कोटा से चलकर सायं 5.55 पर झालावाड़ पहुंचेगी और एक ट्रेन सायं 6.30 बजे झालावाड़ से चलकर रात्रि 8.50 पर कोटा पहुंचेगी. इसी प्रकार 25 व 26 सितम्बर को सायं 7.20 बजे कोटा से चलकर रात्रि 12़.30 बजे जयपुर पहुंचेगी और दोपहर 1.45 बजे जयपुर से चलकर सायं 6.35 बजे कोटा पहुंचेगी.

26 सितम्बर को जयपुर-झालावाड़ सुपरफास्ट सुबह 6.05 बजे जयपुर से चलकर दोपहर 12.10 बजे झालावाड़ पहुंचेगी. वहीं, गंगानगर सुपरफास्ट झालावाड़ से दोपहर 3.25 चलकर रात्रि 9.35 पर जयपुर पहुंचेगी. इसी दिन एक ट्रेन सायं 6.45 बजे कोटा से चलकर रात्रि 8.30 बजे झालावाड़ पहुंचेगी ओर वहीं एक ट्रेन रात्रि 9 बजे झालावाड़ से प्रस्थान कर वाया कोटा रात्रि 3.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. एक ट्रेन 27 सितम्बर को जयपुर से प्रातः 4 बजे रवाना होकर प्रातः 8.15 बजे कोटा पहुंचेगी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.