कोटा. शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में 10 साल की बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता शराब पीने के आदी हैं. शराब पीकर उसके साथ मारपीट की जाती है. बालिका की मां ने दूसरी शादी कर ली है. उसे स्कूल भी नहीं भेजा जाता और समय पर खाना भी नहीं मिलता.
इस बच्ची ने पुलिस को बताया कि वह काफी परेशान हो चुकी है और अपनी मां के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करवाना चाहती है. एक अन्य मामले में एक मासूम बच्ची नयापुरा चौराहे पर बदहवास हालात में घूमती मिली.
पढ़ें: मर्डर का खुलासा : मृतक की पत्नी ने धर्म भाई के साथ मिलकर की हत्या, शव को सुनसान जगह फेंका
पुलिस अधिकारी करतार सिंह यादव ने बालिका को बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन के समक्ष प्रस्तुत किया. जैन ने बताया कि बालिका ने पुलिस को बारां की रहने वाली बताया. लेकिन बारां पुलिस ने पड़ताल की, तो वहां उसका पता नहीं चल पाया.
पढ़ें: Rape Of Minor: 15 वर्ष की छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद उसे अस्थाई रूप से बालिका गृह में आश्रय दिया गया. यहां उसकी काउंसलिंग आरती जोशी ने की. इस दौरान बालिका ने खुद को इटावा की रचना बताया. उसने कहा कि उसके पिता का तलाक हो चुका है. सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है. ऐसे में वह घर से पलायन कर कोटा आ गई थी.