ETV Bharat / city

कोटाः खदान में नहाते समय पैर फिसलने से 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत - रामगंजमंडी में बच्चा डूबा

रामगंजमंडी में एक पानी भरे खदान में नहाते वक्त पैर फिसलने से 10 साल का बालक डूब गया. आस-पास मौजूद के ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला और परिजनों के साथ राजकीय मंगलम स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी लाए. जहां डाॅ. राकेश गुप्ता ने बालक की जांच कर मृत घोषित कर दिया.

रामगंजमंडी में बच्चा डूबा, Child drowned in Ramganjmandi
10 साल के बच्चे की डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:52 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र में कुंभकोट गांव के समीप बंद पड़ी निजी खदान में भरे पानी में नहाने गए 10 साल के बालक की डूबने से मौत हो गई. पास में मौजूद ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला और तुरंत रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया.

10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

सूचना मिलने पर सुकेत थाना पुलिस रामगंजमंडी अस्पताल पहुंची. वहीं, सुकेत थाना हेड कांस्टेबल दौलतराम ने बताया कि गुरुवार को करीब 12 बजे गोविंद सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 10 साल निवासी कुंभकोट दोस्तों के साथ पास ही बंद पड़ी खदान में नहाने गया था. बारिश के पानी से खदान पूरी तरह भरा हुआ था. जिसमें नहाते समय पैर फिसलने से बालक डूब गया.

पढ़ेंः कोटा: किसान महापंचायत की संभाग स्तर पर भामाशाह मंडी में हुई बैठक

बालक के चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीण आए जिन्होंने बालक के शव को बाहर निकाला और परिजनों के साथ राजकीय मंगलम स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी लाया गया. जहां डाॅ. राकेश गुप्ता ने बालक की जांच कर मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. बालक का शव परिजन निजी वाहन से गांव लेकर गए जहां बालक का अंतिम संस्कार किया गया. बालक की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के सुकेत थाना क्षेत्र में कुंभकोट गांव के समीप बंद पड़ी निजी खदान में भरे पानी में नहाने गए 10 साल के बालक की डूबने से मौत हो गई. पास में मौजूद ग्रामीणों ने बालक को पानी से बाहर निकाला और तुरंत रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया.

10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

सूचना मिलने पर सुकेत थाना पुलिस रामगंजमंडी अस्पताल पहुंची. वहीं, सुकेत थाना हेड कांस्टेबल दौलतराम ने बताया कि गुरुवार को करीब 12 बजे गोविंद सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र 10 साल निवासी कुंभकोट दोस्तों के साथ पास ही बंद पड़ी खदान में नहाने गया था. बारिश के पानी से खदान पूरी तरह भरा हुआ था. जिसमें नहाते समय पैर फिसलने से बालक डूब गया.

पढ़ेंः कोटा: किसान महापंचायत की संभाग स्तर पर भामाशाह मंडी में हुई बैठक

बालक के चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीण आए जिन्होंने बालक के शव को बाहर निकाला और परिजनों के साथ राजकीय मंगलम स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी लाया गया. जहां डाॅ. राकेश गुप्ता ने बालक की जांच कर मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाया. बालक का शव परिजन निजी वाहन से गांव लेकर गए जहां बालक का अंतिम संस्कार किया गया. बालक की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.