ETV Bharat / city

निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा, 'भगवान ऐसे दिन किसी को ना दिखाए' - देवनगर थाना पुलिस

लॉकडाउन और अनलॉक-1 के साथ-साथ आर्थिक तंगी भी लोगों का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. इसके चलते कई लोगों पर मानसिक दबाव भी पड़ रहा है, जिससे कई लोग आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jodhpur news, जोधपुर समाचार
जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:41 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. समय के साथ यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. कई लोग तो आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में सामने आया जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने लिखा कि 'भगवान ऐसी हालत किसी की ना करें और मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या

सूचना मिलने पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक जोधपुर की एक निजी फाइनेंस कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर तैनात था और बुधवार की सुबह उसके ऑफिस के स्टाफ की ओर से उसे कॉल किए जा रहे थे, लेकिन कई बार कॉल नहीं उठाने पर स्टाफ के लोग घर पहुंचे तो देखा कि जोनल मैनेजर फंदे पर लटक हुआ है.

पढ़ें- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने हरदीप पुरी से फोन पर की बात, जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को हरी झंडी जल्द

इस पर ऑफिस स्टाफ की ओर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस बार मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था वह मानसिक तनाव में है और उसने अपने सारी समस्या अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखी है. वहीं, पुलिस को मौके से शराब की खुली बोतल भी मिली.

अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक ने पहले शराब पी, उसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है.

जोधपुर. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. समय के साथ यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. कई लोग तो आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को जोधपुर के देवनगर थाना इलाके में सामने आया जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के जोनल मैनेजर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने लिखा कि 'भगवान ऐसी हालत किसी की ना करें और मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है.

जोनल मैनेजर ने की आत्महत्या

सूचना मिलने पर देवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि मृतक जोधपुर की एक निजी फाइनेंस कंपनी में जोनल मैनेजर के पद पर तैनात था और बुधवार की सुबह उसके ऑफिस के स्टाफ की ओर से उसे कॉल किए जा रहे थे, लेकिन कई बार कॉल नहीं उठाने पर स्टाफ के लोग घर पहुंचे तो देखा कि जोनल मैनेजर फंदे पर लटक हुआ है.

पढ़ें- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने हरदीप पुरी से फोन पर की बात, जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को हरी झंडी जल्द

इस पर ऑफिस स्टाफ की ओर से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इस बार मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था वह मानसिक तनाव में है और उसने अपने सारी समस्या अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रखी है. वहीं, पुलिस को मौके से शराब की खुली बोतल भी मिली.

अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक ने पहले शराब पी, उसके बाद उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.