ETV Bharat / city

जोधपुर: मारपीट में युवक घायल, उपचार के दौरान तोड़ा दम - Jodhpur Police News

जोधपुर में कुछ दिनों पहले हुए मारपीट में एक युवक घायल हो गया था. घायल युवक ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

case of assault in jodhpur,  Jodhpur Police News
उपचार के दौरान तोड़ा दम
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 2:29 AM IST

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मारपीट में एक युवक घायल हो गया था. सोमवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन में जेल के सामने कैफे में चोरी की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

रातानाड़ा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि 25 मई की रात को इंद्रा कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार (32) का सूरज चौहान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद आपसी मारपीट में बदल गया. इस दौरान सूरज ने सन्नी पर जोरदार वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद घायल को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

लीलाराम ने बताया कि इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस ने सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. थानाधिकारी ने बताया कि मामला नामजद आरोपी के नाम दर्ज है, जिसमें अब हत्या की भी धाराएं जुड़ेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जालोर: दो पक्षों में विवाद, मां सहित दो बेटा घायल

जालोर के रानीवाड़ा तहसील के रामपुरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना में मां सहित दो बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को सांचौर रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

अवैध शराब के 398 पव्वे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को इस अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का 398 पव्वा बरामद किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी प्रकाश नट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. जिले के रातानाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मारपीट में एक युवक घायल हो गया था. सोमवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: लॉकडाउन में जेल के सामने कैफे में चोरी की वारदात, जांच में जुटी पुलिस

रातानाड़ा थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि 25 मई की रात को इंद्रा कॉलोनी निवासी सन्नी कुमार (32) का सूरज चौहान के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद आपसी मारपीट में बदल गया. इस दौरान सूरज ने सन्नी पर जोरदार वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद घायल को एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

लीलाराम ने बताया कि इसके बाद मामले की सूचना परिजनों को दी गई. पुलिस ने सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. थानाधिकारी ने बताया कि मामला नामजद आरोपी के नाम दर्ज है, जिसमें अब हत्या की भी धाराएं जुड़ेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जालोर: दो पक्षों में विवाद, मां सहित दो बेटा घायल

जालोर के रानीवाड़ा तहसील के रामपुरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना में मां सहित दो बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को सांचौर रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

अवैध शराब के 398 पव्वे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

जालोर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को इस अभियान के तहत रानीवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का 398 पव्वा बरामद किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी प्रकाश नट को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.