जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को डेढ़ किलो मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मिले मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी महेंद्र गौड़ को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर गोपाराम ने बताया कि सोमवार दिन में पुलिस की टीम जाब्ते के साथ गश्त कर रही थी कि उसी दौरान पाल रोड के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा । जिस पर पुलिस ने पीछा कर उस युवक को हिरासत में लिया और तलाशी ली तो उसके पास से लगभग 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ.
पढ़ें- उदयपुरः भाजपा ने की अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की बातचीत
जिस पर पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थों को खरीदकर बेचने का काम करता है. जिस पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध मादक पदार्थों को कहां से लाता है और किन-किन लोगों को बेचता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.