जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने विधवा महिला की मदद करके उसका विश्वास जीता और बाद में उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन इन संबंधों की आड़ में व्यक्ति अब उसे ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने न्यायालय में परिवाद दिया है. जिस पर न्यायालय ने कुड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करके जांच करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुर में युवती की पत्थरों से कुचलकर हत्या
कुड़ी थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का न्यायालय के मार्फत परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच शुरू कर दी है. परिवाद के मुताबिक विधवा महिला ने बताया कि उसके पडौस में रहने वाले एक व्यक्ति तीन-चार साल पहले किसी काम में मदद के लिए आगे आया था. इसके बाद धीरे-धीरे मेल जोल बढ़ाया. उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया. इस दौरान विधवा महिला के उक्त व्यक्ति के साथ संबंध स्थापित हो गए.
पढ़ेंः जोधपुरः एक नाबालिग और एक युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकले परिचित
आरोप है कि आरोपी ने उसका वीडियो बनाया और लंबे समय तक उक्त वीडियो और फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करता रहा. साथ ही कई बार रकम भी ले चुका है. परिवाद में आरोप लगाया है कि उसे संबंध बनाने के लिए बाध्य किया जाता था, मना करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी. महिला ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका. जिसके बाद महिला ने न्यायालय में परिवाद दायर किया. इस पर सुनवाई करते हुए मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.