जोधपुर. शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में बुधवार को गेटवे गाड़ी की दुर्घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस दौरान गाड़ी का पीछा करने गए जोरावर सिंह के साथ मारपीट करने और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए एमजीएच मोर्चरी में हंगामा कर दिया.
सूचना के बाद परिजन और लोग एमजीएच मोर्चरी पहुंचे और परिजनों ने गेटवे सवार लोगों पर जोरावर के साथ मारपीट करने और मारपीट से उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया. मोर्चरी में हंगामा और विरोध की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश कर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिस पर एकबारगी मामला शांत हुआ.
पढ़ें: शिक्षा का अधिकार से वंचित करने के मामले में मिली राहत, HC ने अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को किया तलब
लोगों का आरोप है कि आखलिया रोड पर बुधवार को एक गेटवे ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद गेटवे सवार रॉन्ग साइड से तेज गति से लेकर भागे. इस दौरान गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद वहां खड़े सूरसागर निवासी जोरावर ने गाड़ी का पीछा किया, लेकिन लोगों का आरोप है कि गेटवे सवार लोगों ने जोरावर के साथ मारपीट की. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एमजीएच में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने गेटवे सवार लोगों पर जोरावर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने और लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया. लोगों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगों से समझाईश कर परिजनों की रिपोर्ट पर निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिस पर मामला शांत हुआ. पुलिस को मामले में सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.