फलोदी (जोधपुर). जिले के फलोदी कस्बे के नगर पालिका पर अबकी बार कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. मंगलवार को हुे पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के प्रत्याशी पहलवान पन्नालाल व्यास को 40 में से 32 मत मिले है, इसमें व्यास को 4 निर्दलीय पार्षदों के साथ-साथ एक भाजपा के पार्षद का भी मत प्राप्त हुआ है. यानी कि पहलवान पन्नालाल व्यास भाजपा के खेमे में सेंध लगाने में कामयाब हो गए. जबकि उनके विरोध में खड़े हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश थानवी को सिर्फ 8 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
बता दें कि भाजपा के नौ पार्षद ने जीत दर्ज की थी. लेकिन थानवी के पक्ष में सिर्फ आठ मत ही पड़े. पन्नालाल व्यास के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस पर में जश्न का माहौल है. नगर पालिका अध्यक्ष के विजय जुलूस में कांग्रेसी पूरी तरह से उल्लासित नजर आए. इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया. इससे पहले अध्यक्ष पद के मतदान के लिए कांग्रेस के सभी पार्षद एक साथ मतदान के लिए पहुंचे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया.
पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में भारतीय सेना की ओर से शहीद वीरागंनाओं को किया गया सम्मानित
मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी यशपाल आहूजा ने मतगणना के बाद पहलवान पन्नालाल व्यास के पालिकाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष व्यास के बाहर आते ही सर्वप्रथम पूर्व विधायक ओम जोशी ने माल्यार्पण कर बधाई दी. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर पन्नालाल व्यास का लोगों ने स्वागत और अभिनंदन किया. अब 28 नवम्बर को नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा.