जोधपुर. डांगियावास थाना अंतर्गत बीसलपुर रूढ़नाडा में रविवार देर रात हुई एक मजदूर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कृपा आरोपी ने मजदूर की हत्या से पहले उस पर किए वार के बाद बेहोशी की हालत में उसे से कुकर्म भी किया था. इसके बाद में मौके से भाग गया. सोमवार को उसने घटनाक्रम किसी अन्य व्यक्ति को बताया, जिसने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी रखवाया था, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी भैराराम को भी गिरफ्तार कर लिया है. डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया, पाली जिले पड़ासलाकलां गांव का एक मजदूर परिवार और रोहिट कस्बे के मंडली दर्जियान गांव के भैराराम पुत्र ढालाराम का परिवार यहां जोधपुर में बिसलपुर स्थित रूडनाडा गांव में अंग्रेजी बबूल को जलाकर कोयला बनाकर बेचने का कार्य करते हैं. रविवार की रात को 40 वर्षीय मृतक और भैराराम गांव में साथ बैठकर शराब पी रहे थे. तब इनके बीच किसी बात को लेकर बोलचाल हुई. आपस में थापा मुक्कों से मारपीट हुई. इससे वह मूर्छित हो गया. तब भैराराम ने उससे कुकर्म किया, बाद में वह भाग गया. इधर, नाक पर चोट लगने से बेहोश मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: भिखारी निकला लुटेरा, महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 2 लाख के गहने लेकर फरार
भैराराम ने घटना की जानकारी अपने तीसरे साथी मजदूर को बताई, जिसने पुलिस को सूचना दी. इस पर डांगियावास पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल से शव को बरामद किया. बाद में शव को मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया गया. थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया, इस बारे में मृतक के पिता की तरफ से भैराराम के खिलाफ हत्या एवं कुकर्म में केस दर्ज करवाया गया. उसे हिरासत में ले लिया है, पूछताछ में उसने कुकर्म करना भी कबूला है.