जोधपुर. राजस्थान सरकार द्वारा महिला को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां जोधपुर पुलिस की महिला शक्ति टीम ने जोधपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए.
7 दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत 1 जनवरी को की गई. जिसमें जोधपुर शहर कि कोई भी महिला या छात्राएं हिस्सा ले सकती है. इसमें प्रशिक्षण लेने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. अभी तक इस प्रशिक्षण शिविर में 48 आवेदन पत्र आए हैं. साथ ही 7 दिन के पश्चात भी अगर आवेदन आते रहेंगे, तो प्रशिक्षण शिविर लगातार जारी रहेगा. साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को भी इस प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को प्रशिक्षण लेने हेतु आमंत्रण दिया गया है. अगर किसी निजी या सरकारी स्कूल में 30 से अधिक महिला या छात्राएं प्रशिक्षण लेने की इच्छुक है, तो जोधपुर पुलिस की महिला शक्ति टीम उन्हीं के स्कूल में जाकर उन्हें प्रशिक्षण देगी.
यह भी पढ़ें- बारांः अपने पीहर जा रही महिला पर चाकू से वार, आरोपी फरार
बता दें कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि महिलाएं खुद चैन स्नैचिंग, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निपट सके. जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने प्रशिक्षण शिविर में आई महिलाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर महिला और छात्रा ऐसी घटनाओं से निपटने में सक्षम है, लेकिन उन्हें किस तरह से निपटना है, उस बारे में जानकारी नहीं है और यह जानकारी इस प्रशिक्षण शिविर में दी जाएगी. जिससे कि महिलाएं खुद अपने ऊपर आने वाली समस्याओं से निपट सके.