जोधपुर. देव नगर थाना क्षेत्र के पाल रोड पर बुधवार सुबह महिलाओं ने शराब की ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासी महिलाओं ने आवासीय कॉलोनी और घरों के बीच खुले देसी शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि घर के बीच देसी शराब का ठेका खोला गया है. जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने बताया कि शराब के ठेके पर सुबह से शाम तक भीड़ रहती है और कुछ लोग यहीं बैठकर शराब पीते हैं. जिस से घर के बच्चे और महिलाएं घरों से बाहर निकलने में डर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि पहले भी कई बार आबकारी विभाग को शिकायत पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने हरदीप पुरी से फोन पर की बात, जोधपुर लिफ्ट कैनाल प्रोजेक्ट को हरी झंडी जल्द
वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही देव नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर मामले को शांत करवाया. देव नगर थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्रवासियों की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है और आबकारी विभाग में भी सूचना दी गई है.