जोधपुर. शहर के कुड़ी थाना क्षेत्र इलाके के विवेक विहार सेक्टर नंबर 3 में सोमवार को एक सीवरेज में महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के कंकाल को सीवरेज से निकलवाया. उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और महिला के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें: गर्भवती महिला की मौत मामले में प्रशासन और परिजनों में बनी सहमति...80 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
पुलिस ने अज्ञात युवक द्वारा महिला की हत्या करने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कुड़ी थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विवेक विहार के सेक्टर नंबर 3 में सीवरेज को लेकर समस्या हो रही थी. क्षेत्रवासियों ने सीवरेज लाइन चेक करवाने के लिए मजदूर को बुलाया. जब मजदूर ने सुनसान जगह पर बने सीवरेज लाइन के ढक्कन को खोला तो उसमें एक महिला का कंकाल मिला.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि महिला का कंकाल लगभग 1 साल पुराना हो सकता है. फिलहाल महिला के कंकाल को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर एफएसएल टीम को भी सूचना दी है, साथ ही महिला की शिनाख्त को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, मामले के बाद कुड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव फेंकने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.