ETV Bharat / city

जोधपुर: गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई बन महिला को कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:56 PM IST

जोधपुर की सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी खुद को लॉरेन्स बिश्नोई बताकर महिला से जबरदस्ती बात करने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई बताकर महिला को कर रहा था परेशान

जोधपुर. लॉरेन्स बिश्नोई ओर उसकी गैंग के अन्य साथी भले ही भरतपुर ओर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. लेकिन कुछ बदमाशों द्वारा आज तक उनके नाम का प्रयोग कर आम जनता के बीच दहशत फैलाने का काम किया जा रहा हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में सामने आया, जहां एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दी.

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई बताकर महिला को कर रहा था परेशान

इस रिपोर्ट में महिला ने बताया कि एक युवक ने बुधवार रात को उसे कॉल किया और उसका पीछा किया. महिला द्वारा बात करने से मना करने पर युवक ने खुद को लॉरेन्स बिश्नोई बताया और बात करने के लिए दबाव बनाया, जिसके पश्चात महिला ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को कॉल कर धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जोधपुर: 2 गाड़ियों से 2 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त जब्त, तस्कर फरार

सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण जुगतावत ने बताया ने महिला द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडोर निवासी जितेंद्र पूनिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शराब के नशे में था और उसे महिला का नंबर कहीं से मिल गया था.

इसके पश्चात उसने शराब के नशे में महिला को लॉरेंस बिश्नोई बताकर उसे धमकाया और उस पर बात करने के लिए दबाव बनाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पूनिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

जोधपुर. लॉरेन्स बिश्नोई ओर उसकी गैंग के अन्य साथी भले ही भरतपुर ओर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. लेकिन कुछ बदमाशों द्वारा आज तक उनके नाम का प्रयोग कर आम जनता के बीच दहशत फैलाने का काम किया जा रहा हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में सामने आया, जहां एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दी.

गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई बताकर महिला को कर रहा था परेशान

इस रिपोर्ट में महिला ने बताया कि एक युवक ने बुधवार रात को उसे कॉल किया और उसका पीछा किया. महिला द्वारा बात करने से मना करने पर युवक ने खुद को लॉरेन्स बिश्नोई बताया और बात करने के लिए दबाव बनाया, जिसके पश्चात महिला ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को कॉल कर धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- जोधपुर: 2 गाड़ियों से 2 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त जब्त, तस्कर फरार

सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण जुगतावत ने बताया ने महिला द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंडोर निवासी जितेंद्र पूनिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा प्रथम पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शराब के नशे में था और उसे महिला का नंबर कहीं से मिल गया था.

इसके पश्चात उसने शराब के नशे में महिला को लॉरेंस बिश्नोई बताकर उसे धमकाया और उस पर बात करने के लिए दबाव बनाया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पूनिया को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.