ETV Bharat / city

लाचार महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछा हमारा क्या होगा, मंत्री बोले- नारियल चढ़ाओ और परमात्मा का नाम लो - Jodhpur News

जोधपुर में कोरोना के कारण बिगड़ते हालातों के चलते स्थिति भयावह बनी हुई है. एक केंद्रीय मंत्री से मदद की गुहार लगाते-लगाते महिला ने दम तोड़ दिया और मंत्री जी कहते रहे, परमात्मा का नाम लो, बालाजी का नाम लो और नारियल चढ़ाओ.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  जोधपुर में कोरोना के हालात  कोरोना से मौत  मथुरादास माथुर अस्पताल  इलाज के लिए मदद की गुहार  इलाज के अभाव में महिला की मौत  राजस्थान में कोरोना  Corona in Rajasthan  Mathuradas Mathur Hospital  Seeking help for treatment  Woman dies due to lack of treatment  Death from corona
महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 5:10 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कोरोना के बिगड़ते हालातों के लिए एम्स, एमडीएम और एमजीएच अस्पताल जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया. जोधपुर के हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं. ऐसा भयावह नजारा सोमवार को देखने को मिला.

इलाज के अभाव में महिला की मौत

दरअसल, मथुरादास माथुर अस्पताल में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत दौरा कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा, मेरी मां को बचा लो, कोई डॉक्टर भेज दो. शेखावत ने अधीक्षक से कहा, किसी को भेजो. डॉक्टर पहुंचता, उससे पहले ही युवक की मां चल बसी और सब बेबस नजर आए. थोड़ी देर बाद ही शेखावत के सामने हाथ जोड़कर रोती-बिलखती दो महिलाएं बिल्कुल लाचार नजर आईं.

यह भी पढ़ें: जब पीपीई किट पहन अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़...

शेखावत से कह रही थी, मेरा क्या होगा. इस पर शेखावत ने कहा, परमात्मा सब सही करेगा. बालाजी महाराज का नाम लो और नारियल चढ़ाओ. यह दोनों घटनाएं बताती हैं कि स्थिति कितनी भयावह है और लगातार हालात भयावह होते जा रहे हैं. रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सरकारी संसाधन लागातर बौने साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

दौरे के दौरान एम्स के डॉक्टरों ने शेखावत को बताया, उनके यहां 249 मरीज अभी भर्ती हैं और वे लगातार बेड बढ़ाने के प्रयास में हैं. दवाइयों की उपयोगिता पर भी शेखावत ने उनसे चर्चा की. इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा उपनिदेशक एनआर विश्नोई और महापौर वनिता सेठ सहित एम्स के डॉक्टर मौजूद रहे. शेखावत ने कहा, किसी तरह की दवाइयों की कमी नहीं है, बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें: Free Vaccination : गहलोत सरकार ने दिया 3.75 करोड़ डोज का ऑर्डर, 7.5 करोड़ का रखा लक्ष्य

वर्तमान में एम्स में 290 बेड की क्षमता कोरोना मरीजों के उपचार के लिए विकसित कर दी गई है. शेखावत ने इसके बाद एमडीएम और एमजीएच का भी दौरा कर व्यवस्थाएं देखी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और प्रिंसिपल से चर्चा भी की. शेखावत ने कहा, वर्तमान समय मे सभी साथ मिलकर इस आपदा से लड़ने की जरूरत है.

जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में कोरोना के बिगड़ते हालातों के लिए एम्स, एमडीएम और एमजीएच अस्पताल जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया. जोधपुर के हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं. ऐसा भयावह नजारा सोमवार को देखने को मिला.

इलाज के अभाव में महिला की मौत

दरअसल, मथुरादास माथुर अस्पताल में जब केंद्रीय मंत्री शेखावत दौरा कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक ने आकर उनसे कहा, मेरी मां को बचा लो, कोई डॉक्टर भेज दो. शेखावत ने अधीक्षक से कहा, किसी को भेजो. डॉक्टर पहुंचता, उससे पहले ही युवक की मां चल बसी और सब बेबस नजर आए. थोड़ी देर बाद ही शेखावत के सामने हाथ जोड़कर रोती-बिलखती दो महिलाएं बिल्कुल लाचार नजर आईं.

यह भी पढ़ें: जब पीपीई किट पहन अस्पताल पहुंचे राजेंद्र राठौड़...

शेखावत से कह रही थी, मेरा क्या होगा. इस पर शेखावत ने कहा, परमात्मा सब सही करेगा. बालाजी महाराज का नाम लो और नारियल चढ़ाओ. यह दोनों घटनाएं बताती हैं कि स्थिति कितनी भयावह है और लगातार हालात भयावह होते जा रहे हैं. रोजाना मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सरकारी संसाधन लागातर बौने साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19 : जानें राजस्थान के प्रमुख शहरों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

दौरे के दौरान एम्स के डॉक्टरों ने शेखावत को बताया, उनके यहां 249 मरीज अभी भर्ती हैं और वे लगातार बेड बढ़ाने के प्रयास में हैं. दवाइयों की उपयोगिता पर भी शेखावत ने उनसे चर्चा की. इस दौरान एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा उपनिदेशक एनआर विश्नोई और महापौर वनिता सेठ सहित एम्स के डॉक्टर मौजूद रहे. शेखावत ने कहा, किसी तरह की दवाइयों की कमी नहीं है, बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें: Free Vaccination : गहलोत सरकार ने दिया 3.75 करोड़ डोज का ऑर्डर, 7.5 करोड़ का रखा लक्ष्य

वर्तमान में एम्स में 290 बेड की क्षमता कोरोना मरीजों के उपचार के लिए विकसित कर दी गई है. शेखावत ने इसके बाद एमडीएम और एमजीएच का भी दौरा कर व्यवस्थाएं देखी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और प्रिंसिपल से चर्चा भी की. शेखावत ने कहा, वर्तमान समय मे सभी साथ मिलकर इस आपदा से लड़ने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.