ETV Bharat / city

जोधपुर: फर्जी चेक से निकाले 7.39 लाख रुपए - Withdrew 7.39 lakh rupees from fake check

जोधपुर में जयनारायण व्यास विवि कैंपस की बड़ौदा बैंक के एक खातेदार के एकाउंट का एक बार फिर फर्जी चेक बनाने का मामला सामने आया है. इस बार चेक बनाकर ठग ने 7 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए.

बड़ौदा बैंक  फर्जी चेक  फर्जी चेक से धोखाधड़ी  Fraudulent check fraud  Fake check  Baroda Bank  Jayanarayan Vyas University Campus
फर्जी चेक से निकाले 7.39 लाख रुपए
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 9:55 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विवि कैंपस की बड़ौदा बैंक के एक खातेदार के एकाउंट का एक बार फिर फर्जी चेक बनाने का मामला सामने आया है. इस बार चेक बनाकर ठग ने 7 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए. मामला रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है.

फर्जी चेक से निकाले 7.39 लाख रुपए

थाना क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी मुकेश माहेश्वरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका खाता बैंक आफ बडौदा की विवि कैंपस शाखा में है. उसके खाते से 25 फरवरी को किसी मुड्डू मेंडन नाम के व्यक्ति ने चेक लगाकर 7 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए. जबकि मुकेश माहेश्वरी के अनुसार उसने इस नाम से किसी को चेक जारी नहीं किया था. यह राशि फर्जी चेक बनाकर निकाली गई है.

यह भी पढ़ें: बूंदी: केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

एसीपी दरजाराम का कहना है कि इस प्रकरण में बैंक से भी जानकारी ली जाएगी. उनके पास चेक कहां से आया, नंबर क्या था. बैंक ने चेक से भुगतान करने में कोई खामी तो नहीं रखी. इसके अलावा पीड़ित से भी पूरी जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें: महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए

गौरतलब है कि फरवरी में ही मुकेश माहेश्वरी के खाते का चेक गुडंगाव की फर्म की नाम से 1.98 लाख रुपए का क्लियर होने आया था, जिसकी जानकारी मिलने पर माहेश्वरी ने उसे रूकवाया. बाद में पता चला था उस नंबर का चेक का भुगतान तो दिसंबर में ही किसी अन्य केनाम से करीब 4 लाख रुपए का हो चुका है. बाद में यह भी पता चला कि चेक का क्लोन बनाकर बैंक में लगाया था. उस प्रकरण में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं थी कि अब एक और मामला सामने आ गया.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विवि कैंपस की बड़ौदा बैंक के एक खातेदार के एकाउंट का एक बार फिर फर्जी चेक बनाने का मामला सामने आया है. इस बार चेक बनाकर ठग ने 7 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए. मामला रातानाडा थाने में दर्ज किया गया है.

फर्जी चेक से निकाले 7.39 लाख रुपए

थाना क्षेत्र की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी मुकेश माहेश्वरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका खाता बैंक आफ बडौदा की विवि कैंपस शाखा में है. उसके खाते से 25 फरवरी को किसी मुड्डू मेंडन नाम के व्यक्ति ने चेक लगाकर 7 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए. जबकि मुकेश माहेश्वरी के अनुसार उसने इस नाम से किसी को चेक जारी नहीं किया था. यह राशि फर्जी चेक बनाकर निकाली गई है.

यह भी पढ़ें: बूंदी: केशवरायपाटन में दादा ससुर की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

एसीपी दरजाराम का कहना है कि इस प्रकरण में बैंक से भी जानकारी ली जाएगी. उनके पास चेक कहां से आया, नंबर क्या था. बैंक ने चेक से भुगतान करने में कोई खामी तो नहीं रखी. इसके अलावा पीड़ित से भी पूरी जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें: महिला का ATM कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.25 लाख रुपए

गौरतलब है कि फरवरी में ही मुकेश माहेश्वरी के खाते का चेक गुडंगाव की फर्म की नाम से 1.98 लाख रुपए का क्लियर होने आया था, जिसकी जानकारी मिलने पर माहेश्वरी ने उसे रूकवाया. बाद में पता चला था उस नंबर का चेक का भुगतान तो दिसंबर में ही किसी अन्य केनाम से करीब 4 लाख रुपए का हो चुका है. बाद में यह भी पता चला कि चेक का क्लोन बनाकर बैंक में लगाया था. उस प्रकरण में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं थी कि अब एक और मामला सामने आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.