ETV Bharat / city

जोधपुर: शहर में नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाने जाएंगे, ड्रोन से हाई रिस्क वाले इलाकों पर निगरानी - Meeting of Secretary in-charge with officials

जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रभारी सचिव नवीन महाजन को जोधपुर भेजा. महाजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाने और नियमों की सख्ती से पालना करवाने की बात कही. अब जोधपुर में ड्रोन की मदद से हाई रिस्क वाले इलाकों में निगरानी रखी जाएगी और सैंपलिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा.

corona positive in jodhpur.  Meeting of the secretary in charge,  Meeting of the secretary in charge in jodhpur,  Meeting of Secretary in-charge with officials
शहर में नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाने जाएंगे
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:38 PM IST

जोधपुर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइनों की पालना करवाएगा. शहर में ड्रोन से कंटेनमेंट जोन में निगरानी की जाएगी. सुपर स्प्रेडर पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग का फोकस रहेगा. इसको लेकर प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रभारी सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

महाजन ने बताया कि नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन फिर से करवाया जाएगा. साथ ही लोगों को नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जाएगा. जिन थाना क्षेत्रों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां पर सख्ती के साथ नियमों की पालना करवाई जाएगी. हाई रिस्क वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा सैंपलिंग के काम में तेजी लाई जाएगी. साथ ही सैंपलिंग साइंटिफिक तरीके से की जाएगी. जिससे हाई रिस्क कैटेगरी वाले लोगों की फोकस सैंपलिंग हो सके.

पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू

महाजन ने बताया कि सार्वजनिक स्थान जैसे एटीएम, शौचालय, सीटी बसें व अन्य जगह जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. वहां से संक्रमण ज्यादा फैलता है, उसको लेकर भी नए नियम लागू होंगे. इन नियमों को लागू करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है. प्रभारी सचिव ने बताया कि खास तौर से सुपर स्प्रेडर जिनका ज्यादा लोगों से इंट्रक्शन होता है, उनकी नियमित अंतराल के साथ जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन की पालना नहीं करने पर लोगों को अस्पताल और कोविड सेंटर भेजा जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. फिलहाल जयपुर से ज्यादा मरीज जोधपुर में हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने जिले में रामगंज मॉडल लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके लिए प्रभारी सचिव को भेजा गया है. बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी भी चर्चा में रही. क्योंकि हाल ही में वे पॉजिटिव आए थे. बताया जा रहा है कि वे इन दिनों सर्किट हाउस में ही परिवार के साथ क्वॉरेंटाइन है. बैठक में वे सभी से दूरी बनाकर ही बैठे नजर आए.

जोधपुर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइनों की पालना करवाएगा. शहर में ड्रोन से कंटेनमेंट जोन में निगरानी की जाएगी. सुपर स्प्रेडर पर प्रशासन और चिकित्सा विभाग का फोकस रहेगा. इसको लेकर प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रभारी सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक

महाजन ने बताया कि नए सिरे से कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन फिर से करवाया जाएगा. साथ ही लोगों को नियमों की पालना के लिए जागरूक किया जाएगा. जिन थाना क्षेत्रों में ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां पर सख्ती के साथ नियमों की पालना करवाई जाएगी. हाई रिस्क वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इसके अलावा सैंपलिंग के काम में तेजी लाई जाएगी. साथ ही सैंपलिंग साइंटिफिक तरीके से की जाएगी. जिससे हाई रिस्क कैटेगरी वाले लोगों की फोकस सैंपलिंग हो सके.

पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में प्रदेश का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू

महाजन ने बताया कि सार्वजनिक स्थान जैसे एटीएम, शौचालय, सीटी बसें व अन्य जगह जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. वहां से संक्रमण ज्यादा फैलता है, उसको लेकर भी नए नियम लागू होंगे. इन नियमों को लागू करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है. प्रभारी सचिव ने बताया कि खास तौर से सुपर स्प्रेडर जिनका ज्यादा लोगों से इंट्रक्शन होता है, उनकी नियमित अंतराल के साथ जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन की पालना नहीं करने पर लोगों को अस्पताल और कोविड सेंटर भेजा जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी. जोधपुर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है. फिलहाल जयपुर से ज्यादा मरीज जोधपुर में हो गए हैं. ऐसे में सरकार ने जिले में रामगंज मॉडल लागू करने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके लिए प्रभारी सचिव को भेजा गया है. बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी भी चर्चा में रही. क्योंकि हाल ही में वे पॉजिटिव आए थे. बताया जा रहा है कि वे इन दिनों सर्किट हाउस में ही परिवार के साथ क्वॉरेंटाइन है. बैठक में वे सभी से दूरी बनाकर ही बैठे नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.