बिलाड़ा (जोधपुर). उपखंड के ग्राम पंचायत बाला कोरोना आपदा प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई. जिसमें सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए कई अहम विषयों पर चर्चा हुई.
पीईईओ ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत बाला सरपंच नाथूराम ओलख की अध्यक्षता में ये बैठक ली गई. जिसमें प्रति माह गांव में वितरण होने वाले खाद्य सुरक्षा राशन को अब घर-घर पहुंचाने का र्निणय लिया गया.
साथ ही घर-घर राशन वितरण करते समय डीलर द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. घर-घर राशन पंहुचाने के लिए पंचायत द्वारा राशन डीलर को वाहन भी उपलब्ध करवाए जाऐंगे.
पढ़ें: जोधपुरः जरूरतमंदों को अब खाने में हरी सब्जी भी मिलेगी, प्राभारी सचिव ने दिए निर्देश
बैठक में बीएलओ द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने सहित कई अहम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान सभी 11 वार्ड पंच बीएलओ जगराम, सुनील कुमार विश्नोई, दुदाराम, ग्रामनोडल अधिकारी बलवीर मीणा, पंचायत सहायक जगदीश, सुन्दर लाल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.